×

T20 World Cup पाकिस्तान हुआ बाहर , पर Babar Azam ने तोड़ा डाला 14 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड

 

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क। टी 20 विश्व कप 2021  से पाकिस्तान क्रिकेट  टीम भले ही बाहर हो गई। लेकिन  कप्तान बाबर आजम ने टूर्नामेंट में    शानदार प्रदर्शन करते हुए  14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़  डाला है।  ऑस्ट्रेलिया के    खिलाफ खेलते हुए बाबर आजम ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में  14 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त  किया  और अपनी टीम के बल्लेबाजी  कोच मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ा।

IND VS NZ टीम इंडिया को मिला नया हिटमैन, न्यूजीलैंड के खिलाफ  मचा देगा तहलका 
 


 वहीं वह एक खास मामले में   श्रीलंका के पूर्व  दिग्गज बल्लेबाज महेला  जयवर्धने  से भी आगे   निकल  गए । बता दें  कि  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ   सेमीफाइनल में  39  रनों की पारी  खेलने के साथ ही      बाबर आजम पहले   टी 20  विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने । उन्होंने साल 2007 में मैथ्यू हेडन द्वारा बनाए  गए  265 रनों के रिकॉर्ड  को तोड़ डाला ।

Team India का ये अनुभवी खिलाड़ी कभी भी कर सकता है रिटायरमेंट का ऐलान, फैंस को देगा झटका 

बाबर ने इस टूर्नामेंट में   6 मैचों में  60.60 की शानदार  औसत से  303 रन  कूटे । फटाफट  क्रिकेट  के  विश्व कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में  बाबर  ने जयवर्धने  को पीछे छोड़ा । बाबर विराट कोहली  के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 17 रन दूर रह  गए । टी 20 विश्व कप के  एक संस्करण  में सबसे ज्यादा रन बनाने का विराट रिकॉर्ड कोहली के नाम पर है।

IPL पहले या देश ? Ravi Shastri ने दिया सटीक जवाब, कही ये बात

 

 उन्होंने साल 2014 में  319 रन ठोके थे। बता दें कि  बाबर  आजम विश्व कप के एक एडिशन में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले विराट कोहली, तिलकरत्ने  दिलशान   और महेला जयवर्धने यह कारनामा  कर चुके हैं ।  बाबर  के सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान  ने भी हेड को पीछे  छोड़ा  है। रिजवान ने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में  281 रन बनाए हैं।