Samachar Nama
×

IND VS NZ टीम इंडिया को मिला नया हिटमैन, न्यूजीलैंड के खिलाफ  मचा देगा तहलका 
 

rohit team india

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के हिटमैन बल्लेबाज को अब बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है । दरअसल विराट कोहली की टी 20   कप्तानी छोड़ने के बाद अब रोहित शर्मा को  कमान सौंपी  गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ  चुनी गई भारतीय टीम में एक युवा स्टार ओपनर को   मौका दिया गया है जिसे नया हिटमैन बल्लेबाज माना जा रहा है ।

Team India का ये अनुभवी खिलाड़ी कभी भी कर सकता है रिटायरमेंट का ऐलान, फैंस को देगा झटका 

David Warne ने Rohit SCharma

रोहित शर्मा भी टीम इंडिया के  हिटमैन बल्लेबाज हैं । पर अब रोहित शर्मा जैसा ही   एक  नया ओपनर बल्लेबाज मिल गया है जो  न्यूजीलैंड के खिलाफ  अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा सकता है। रोहित शर्मा  34 साल के हो चुके हैं । ऐसे में  उनका  क्रिकेट  करियर  कुछ सालों का ही रहेगा और ऐसे में अब भारतीय टीम को  उनका विकल्प तलाशना होगा।

IPL पहले या देश ? Ravi Shastri ने दिया सटीक जवाब, कही ये बात

rohit sharma

रितुराज गायकवाड़   ऐसे बल्लेबाज हैं जो आने वाले वक्त में रोहित शर्मा की जगह ले सकते  हैं। रितुराज  गायकवाड़  आईपीएल और घरेलू  क्रिकेट में अपने बल्ले  से सनसनी मचा चुके हैं ।  24 साल इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का भविष्य माना जा   रहा है और यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20सीरीज के लिए इसे  मौका भी दिया  गया है।
Ruturaj Gaikwad 

रितुराज गायकवाड़ ने  इस  साल ही श्रीलंका दौरे पर  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया  था  रितुराज गायकवाड़ ने  अपने खेले  2 टी 20 मैचों में   35 रन बनाए   थे। रितुराज  गायकवाड़  का आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन रहा है और वह   टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले  बल्लेबाज रहे।रितुराज गायकवाड़   न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में  भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

T20 World Cup में पाकिस्तान की हार के बाद  बलूचिस्‍तान में मना जश्‍न! वायरल हुआ VIDEO

Ruturaj Gaikwad 

Share this story