T20 World Cup Babar Azam का बड़ा कारनामा, चौथा अर्धशतक ठोक दिग्गजों के खास क्लब में बनाई जगह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दमदार प्रदर्शन जारी है । बाबर आजम ने स्कॉटलैंड के खलाफ खेलते हुए बीते दिन इस टूर्नामेंट का अपना चौथा अर्धशतक लगाया। बाबर आजम ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली ।
बाबर आजम इस पारी के साथ ही विराट कोहली और मैथ्यू हेडन के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। बता दें कि एक टी 20 विश्व कप में चार बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले बाबर आजम दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और विराट कोहली कर सके थे।
T20 World Cup 2021 नामीबिया से भिड़ेंगी टीम इंडिया, जानिए कब-कहां और कितने बजे मैच देख सकते हैं LIVE
विराट कोहली ने साल 2014 टी 20 विश्व कप में चार बार पचास से ज्यादा रनों की पारी खेली थी, जबकि हेडन विश्व कप के पहले एडिशन में यह उपलब्धि अपने नाम की थी । बाबर आजम टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं । उन्होंने 5 मैचों में 66 की दमदार औसत और 128.16 के स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए हैं।
T20 World Cup अफगानिस्तान को भले ही मिली करारी हार पर Rashid Khan ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट में बाबर आजम की जबरदस्त फॉर्म का फायदा पाकिस्तान टीम को भी खूब मिला है और यही वजह है कि अब तक टीम टूर्नामेंट अजेय रही है । बल्ले के साथ-साथ बाबर ने कप्तानी में भी खुद को साबित किाय है और उनके द्वारा लिया गया हर फैसला टीम के हित में ही रहा।