×

T20 World Cup 2021 स्कॉटलैंड को मात देने के साथ ही टीम इंडिया ने बना डाले  कई धांसू रिकॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया ने टी 20 विश्व कप 2021 में  बीते दिन स्कॉटलैंड के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की ।  भारत ने पहले  गेंदबाजी के दम  पर  स्कॉटलैंड को  85  रनों पर  ढेर करने का काम किया। वहीं इसके बाद   रोहित शर्मा और केएल राहुल की पारी के दम पर भारतीय टीम   ने आसानी जीत हासिल की ।  इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया  ने कई धांसू रिकॉर्ड बना डाले हैं।

T20 World Cup 2021 अब बस ये टीम  दिला सकती है विराट सेना को सेमीफाइनल का टिकट
 

पहला  रिकॉर्ड - भारत ने इस मैच को  81 गेंद शेष रहते हुए  जीता। ये गेंदों के मामले में टी 20विश्व कप    इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत रही । दूसरा रिकॉर्ड - मैच में सालामी बल्लेबाज केएल राहुल ने  18  गेंदों  में अर्धशतक जड़ा जो कि टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से  सबसे तेज पचासा है ,  जबकि टी 20विश्व कप इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे  तेज  अर्धशतक है।  

T20 World Cup  अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाया तो भारत क्या करेगा ? Ravindra Jadeja ने दिया ये जवाब
 

तीसरा रिकॉर्ड - स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में  भारत ने पॉवरप्ले में  82 रन बनाए , जो टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  भारत का सर्वश्रेष्ठ  पॉवरप्ले स्कोर है । वहीं इस विश्व कप में ये किसी भी टीम का सर्वश्रेष्ठ पॉवरप्ले प्रदर्शन भी है। चौथा रिकॉर्ड -   मैच में दो विकेट लेने के साथ ही जसप्रीत बुमराह टी 20अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे  ज्यादा विकेट (64) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।उन्हें यहां चहल (64) का रिकॉर्ड तोड़ा।

IND vs SCO  Mohammed Shami ने  3 गेंदों पर  झटके तीन विकेट, पर जानिए क्यों तेज गेंदबाज की नहीं हो पाई हैट्रिक
 

पांचवां रिकॉर्ड  - मैन ऑफ द मैच बने  रविंद्र जडेजा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में  15 रन देकर  43 विकेट लिए ।यह किसी भी टी 20 विश्व कप मैच में  भारतीय  स्पिनर द्वारा  चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । छठवा रिकॉर्ड   - भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने लगातार  6 टॉस हारने के बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में जाकर  टॉस जीता।