T20 World Cup 2021 सच साबित हुई Sachin Tendulkar की ये भविष्यवाणी, जानिए क्या कहा था
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच से पहले जो भविष्यवाणी की थी वह सच साबित हुई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने बीते दिन दुबई के मैदान पर पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है।
T20 WC पाकिस्तान के खिलाफ David Warner ने की ऐसे हरकत, दिग्गज क्रिकेटर्स ने लगाई लताड़
सचिन की भविष्यवाणी सच साबित हुई है और इस बात की जानकारी खुद तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर दी है। तेंदुलकर ने वीडियो शेयर किया है ।वीडियो में उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को लेकर बात की थी।
IND vs NZ मिल गया Rishabh Pant का रिप्लेसमेंट, टीम इंडिया में भी हुआ शामिल
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच से पहले सचिन ने कहा था कि वह पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच के बीच टसल देखना चाहते हैं।उन्होंने आगे कहा था कि फिंच अगर शुरु में ही अफरीदी को गेंद को एक्रॉस जाकर खेलते हैं तो वह या तो एलबीडब्ल्यू या फिर बोल्ड होंगे।
Virat Kohli की वनडे कप्तानी पर BCCI लेगा जल्द फैसला, आया बड़ा अपडेट
बता दें कि सचिन कि भविष्यवाणी उस वक्त सच साबित हुई जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान से मिले 177 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी और पारी का पहला ओवर अफरीदी लेकर आए। अफरीदी ने दूसरी ही गेंद पर फिंच को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और फिंच खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। फिंच पाक गेंदबाज अफरीदी की एक गेंद को एक्रॉस द लाइन जाकर खेल बैठे, गेंद सीधे उनके पैड पर जा लगी । सचिन ने मुकाबले से पहले कहा था कि फिंच अगर एक्रॉस द लाइन जाकर खेलते हैं तो वह एलबीडब्ल्यू आउट होंगे और ठीक ऐसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में सामने न्यूजीलैंड से होगा।