T20 World Cup 2021 अब बस ये टीम दिला सकती है विराट सेना को सेमीफाइनल का टिकट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को बीते दिन 8 विकेट से मात देने का काम किया । इस जीते के साथ ही भारत की सेमीफाइनल की उम्मीदें फिर जाग उठी हैं। टीम इंडिया ने लगातार दो बड़ी जीत दर्ज करके अपनी रन रनरेट तो बेहतर कर ली है लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अब भी कठिन रहने वाली है।
टीम इंडिया का रनरेट अब अफगानिस्तान से बेहतर हो गया है।स्कॉटलैंड पर जीत से भारत का रनरेट +1.619 का हो गया, जो ग्रुप की छह टीमों से सर्वश्रेष्ठ है ।पहले स्थान पर काबिज पाकिस्तान का नेट रनरेट भी +1.065 का है। अब सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदें अफगानिस्तान पर टिकीं हैं , जिसे रविवार को न्यूजीलैंड से भिड़ंना है ।
अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो फिर भारत नामीबिया पर बड़ी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। हालांकि न्यूजीलैंड अगर अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर लेता है तो भारत सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा। बता दें कि भारत ने टूर्नामेंट के शुरुआत अपने अहम मैच गंवाए थे और इसका यही परिणाम है कि विराट सेना अब मुश्किल में है।
भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार मिली थी।वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद लय में वापसी और इसके बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ भी जीत दर्ज करके लय को जारी रखा है। टी 20 विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ थोड़ी रोमांचक हो गई है।देखना दिलचस्प होगा कि भारत सेमीफाइनल का टिकट ले पाता है या नहीं।