×

T20 World Cup 2021 Final जानिए  मोबाइल पर कैसे देख सकेंगे  NZ VS AUS फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 के फाइनल मैच में रविवार को न्यूजीलैंड और  ऑस्ट्रेलिया आमने -सामने होंगी।दोनों टीमों के बीच  भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा।  इस मुकाबले में  टॉस करीब शाम 7 बजे हो जाएगा।

IND VS PAK के बीच सीरीज हो पाएगी या नहीं, अब ICC की ओर से मिला ताजा अपडेट
 

टी 20 विश्व कप  फाइनल मैच का सीधा प्रसारण   सीधा प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3) पर हिंदी और इंग्लिश देख मेंं सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी  +प्लस हॉटस्टार ऐप  पर कर सकते हैं ।  बता दें कि  ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार फाइनल  खेलने के लिए  उतरेंगी , जबकि  न्यूजीलैंड के लिए यह पहला मौका रहने वाला है जब वह खिताबी मैच में होगी।  ऑस्ट्रेलिया  और न्यूजीलैंड ने अब तक एक बार भी  टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम नहीं किया ।

T20 WC से बाहर होने के बाद स्वदेश नहीं लौटी PAK की टीम, जानिए आखिर क्या  रही वजह
 

 ऐसे में इस बार के टी 20 विश्व कप से एक नई चैंपियन टीम मिलने जा रही है।  बता दें कि अब तक वेस्टइंडीज की टीम ने सबसे ज्यादा  दो बार टी 20 विश्व कप  जीता है , जबकि भारत, पाकिस्तान,  इंग्लैंड और श्रीलंका  ने एक-एक खिताब जीता है।

न्यूजीलैंड  की टीम  सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को    मात  देकर फाइनल में पहुंची हैं। वहीं  ऑस्ट्रेलिया   पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पांच विकेट से मात देकर खिताबी मैच में पहुंची है।  आपको बता दें कि  न्यूजीलैंड की टीम   वनडे विश्व कप 2019 में  उपविजेता रही थी। इस साल ही उसने विश्व  टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था ।ऐसे में कीवी कप्तान केन विलियमसन टी 20 विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे।

IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का बड़ा  'हथियार' होगा ये युवा खिलाड़ी, जमकर ढाहएगा कहर