Samachar Nama
×

IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का बड़ा  'हथियार' होगा ये युवा खिलाड़ी, जमकर ढाहएगा कहर
 

prasidh krishna TEAM INDIA TEST

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध  कृष्णा को  इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा  बनाया गया था लेकिन  उन्हें इस प्रारूप के तहत डेब्यू का मौका नहीं मिला था। प्रसिद्ध कृष्णा को अब   न्यूजीलैंड के खिलाफ  टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है । न्यूजीलैंड के खिलाफ   मोहम्मद शमी और जसप्रीत  बुमराह जैसे गेंदबाजों को आराम दिया गया है ।

T20 World Cup पाकिस्तान हुआ बाहर , पर Babar Azam ने तोड़ा डाला 14 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड
 


prasidh-krishna-

ऐसे में   प्रसिद्ध कृष्णा की डेब्यू करने की संभावनाएं अधिक रहने वाली हैं।  बता दें कि  प्रसिद्ध कृष्णा ने    इस साल ही      मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ  वनडे डेब्यू किया था। आईपीएल में  शानदार प्रदर्शन के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को  भारतीय  टीम में जगह दी गई है। प्रसिद्ध कृष्णा  घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

IND VS NZ टीम इंडिया को मिला नया हिटमैन, न्यूजीलैंड के खिलाफ  मचा देगा तहलका 

prasidh krishna TEAM INDIA TEST

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह भारतीय टीम का बड़ा हथियार  बनेंगे। प्रसिद्ध कृष्णा ने  2015 में   प्रथम श्रेणी   क्रिकेट में डेब्यू किया था । वह  अब भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनकर खुश हैं ।  प्रसिद्ध कृष्णा ने    टीम में चयन होने  के बाद कहा , मैं इस अवसर के लिए बहुत  आभारी हूं  क्योंकि मुझे दोबारा दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर  करने को मिलेगा ।

Team India का ये अनुभवी खिलाड़ी कभी भी कर सकता है रिटायरमेंट का ऐलान, फैंस को देगा झटका 

prasidh krishna TEAM INDIA TEST

 साथ ही मैं उनसे खेल की जरूरी   बारीकियां भी सीख  पाऊंगा । प्रसिद्ध का मानना है कि  इंग्लैंड दौरे  ने उन्हें   बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद  की । बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।दोनों टीमों के लिए  यह टेस्ट सीरीज काफी अहम होगी। भारत और न्यूजीलैंड आखिरी बार  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भिड़ीं थी जहां भारत को हार मिली थी।

prasidh krishna TEAM INDIA TEST

Share this story