Samachar Nama
×

IND VS PAK के बीच सीरीज हो पाएगी या नहीं, अब ICC की ओर से मिला ताजा अपडेट
 

IND VS PAK

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। राजनैतिक संबंध खराब होने की वजह से भारत और पाकिस्तान  आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं।  दोनों टीमों के बीच आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ही  भिड़ंत देखने को मिलती है। हालांकि  भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज कराए जाने की  बातें होती  रहती हैं।

T20 WC से बाहर होने के बाद स्वदेश नहीं लौटी PAK की टीम, जानिए आखिर क्या  रही वजह
 


हालांकि फैंस के दिमाग में यह सवाल बना हुआ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच   कब द्विपक्षीय सीरीज होगी।  हाल   ही  में इस मामले में आईसीसी द्वारा भी जानकारी दी गई है । आईसीसी  ने दोनों देशों के  बीच सीरीज को लेकर नई जानकारी दी है जिससे क्रिकेट फैंस को झटका लग सकता है। आईसीसी के अंतरिम चीफ एग्जीक्यूटिव ज्योफ अलार्डिस ने   भारत -पाकिस्तान सीरीज  पर   जानकारी दी है ।

IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का बड़ा  'हथियार' होगा ये युवा खिलाड़ी, जमकर ढाहएगा कहर

उन्होंने दुबई में पत्रकारों से हुई बातचीत में   भारत-पाकिस्तान  सीरीज को लेकर  अपनी  राय जाहिर की। अलार्डिस से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या आईसीसी भविष्य में भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को कराने में किसी तरह की भूमिका निभाएगा। इस पर आईसीसी  के मुख्य कार्रकारी  ने  कहा, द्विपक्षीय सीरीज में हमारी  भूमिका नहीं रहेगी, जाहिर तौर पर हमें मजा आता है ।

T20 World Cup पाकिस्तान हुआ बाहर , पर Babar Azam ने तोड़ा डाला 14 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs NAM

जब आईसीसी इवेंट्स में दोनों देशों की टीमें एक-दूसरे  का मुकाबला करती हैं लेकिन दोनों बोर्ड के बीच मौजूदा रिश्ते ऐसे हैं जिसे आईसीसी किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं कर सकता है।  उन्होंने आगे कहा कि किसी भी द्विपक्षीय सीरीज की तरह, यदि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड सहमत होते हैं तो आपस में  सीरीज खेलते हैं और रजामंदी   नहीं होने पर नहीं खेलते।मुझे लगता है कि भारत -पाकिस्तान के बीच  फिलहाल,  क्रिकेट सीरीज  को लेकर हालात में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं।

IND vs NAM

Share this story