T20 WC रोहित-राहुल ने बल्लेबाजी से उड़ाया गरदा, नामीबिया के खिलाफ भारत को 9 विकेट से मिली जीत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का जीत के साथ अंत किया ।टीम इंडिया ने लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में नामीबिया को 9 विकेट से मात दी। मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया ।
BCCI की वजह से Team India में पड़ी दरार, दो ग्रुप में बंट गई भारतीय टीम
नामीबिया की टीम भारत की गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बना सकी । नामीबिया के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत के लिए आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने 3-3 विकेट लिए।वहीं जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने केएल राहुल और रोहित शर्मा के अर्धशतक के दम पर 15.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 136 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
Virat Kohli की कप्तानी पर लगा एक और धब्बा, टीम इंडिया के साथ हुआ ऐसा
भारत के लिए केएल राहुल ने 36 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली । वहीं रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली ।वहीं सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 4 चौके की मदद से नाबाद 25 रन बनाए।बता दें कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकी जिसकी उम्मीद की गई थी।
Virat Kohli लेने वाले हैं T20 से संन्यास, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया दावा
टीम इंडिया को टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार मिली और इसके बाद 8 विकेट से न्यूजीलैंड ने हराया । इसके बाद भारत ने अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत तो दर्ज की । पर इसके बाद टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी