T20 WC, PAK vs NZ पाकिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड से, जानिए दोनों टीमों की Playing 11 और कौन पड़ेगा किस पर भारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20विश्व कप में मंगलवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से शारजाह के मैदान पर आमने -सामने होंगी। पाकिस्तान की टीम पहले ही मैच में भारत को मात देकर आई है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम पहला ही मैच खेलने जा रही है। न्यूजीलैंड की टीम की निगाहें जीत के साथ आगाज करने पर रहेंगी।वहीं पाकिस्तान की टीम लय को बरकरार रखने उतरेगी।
कौन पड़ेगा किस पर भारी -
दोनों टीमों के बीच 24 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं । आंकड़े गवाही देते हैं कि न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। पाकिस्तान ने इन मैचों में से 14 के तहत जीत हासिल की । वहीं 10 में न्यूजीलैंड को जीत मिली।दोनों टीमों के बीच यूएई में 7 टी 20 मैच खेले गए हैं इनमें पाकिस्तान ने छह में जीत दर्ज की । पाकिस्तान की टीम टी 20विश्व कप में भी न्यूजीलैंड पर हावी रही है । दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में 5 बार भिड़ंत हुई । पाकिस्तान की टीम तीन के तहत जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
T20 World Cup पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद Team India पर बरसा BCCI, विराट की टीम को लगाई फटकार
प्लेइंग इलेवन -
पाकिस्तान की टीम ने अपने पहले ही मैच के तहत भारत को 10 विकेट से मात दी थी । इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए सभी खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया ।ऐसे में पाक कप्तान बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ शायद ही कोई बदलाव करें। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।वह मैदान पर परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी।
T20 World Cup पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार Team India के लिए होगी वरदान , जानिए आखिर क्यों
संभावित प्लेइंग-11
पाकिस्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक,आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी।
न्यूजीलैंड केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल/मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन/काइल जैमीसन।