×

T20 WC, IND VS  PAK  हार्दिक पांड्या ने बढ़ाई टेंशन, कैसा होगा टीम इंडिया का गेंदबाजी कॉम्बिनेशन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और पाकिस्तान के बीच  टी 20विश्व कप में रविवार को भिड़ंत होगी । दोनों टीमें इस महामुकाबले के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं।   पाकिस्तान के  खिलाफ मैच  से पहले हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है । दरअसल हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और ऐसे में  भारतीय टीम मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही है ।  

T20 World Cup, Eng vs WI, इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज से, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI और पिच- मौसम की जानकारी
 


हार्दिक पांड्या ने अभ्यास मैच  के तहत गेंदबाजी नहीं की थी और इसके बाद अभ्यास सत्र में  भी उन्हें गेंदबाजी  करते हुए नहीं देखा गया है। हार्दिक पांड्या   गेंदबाजी नहीं करते हैं तो उनका   बतौर ऑलराउंडर    का किरदार भारतीय टीम  में  खत्म हो जाएगा। टीम इंडिया अगर पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या  को बतौर   बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में मौका देती है तो  टीम को   छठे गेंदबाज की कमी खलेगी।  

T20 World Cup 2021 पहले ही मैच में PAK से भिड़ंत,  जानिए कैसा है Team India पूरा Schedule

हार्दिक पांड्या गेंदबाजी  नहीं करते हुए खेलते हैं तो  वह   टीम इंडिया के संतुलन बिगाड़ सकते हैं। टीम इंडिया  दुबई के मैदान पर  तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहेगी ।  तेज गेंदबाज के रूप में टीम में   मोहम्मद  शमी और  जसप्रीत बुमराह को   मौका मिलना तय है ।वहीं स्पिनर  के रूप में    रविंद्र जडेजा   , आर  अश्विन  और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल  सकता है।

Ind vs Pak, T20 World Cup 2021 अभ्यास सत्र में नए अवतार में नजर आए टीम इंडिया के मेंटोर MS Dhoni

अब सवाल है कि     विराट कोहली बतौर ऑलराउंडर किसे खिलाएंगे । हार्दिक पांड्या को  खिलाते हैं तो छठे गेंदबाज की  कमी खलेगी। वहीं अगर   शार्दुल ठाकुर को खिलाया जाता है तो टीम इंडिया  छठे गेंदबाज की कमी से बच सकती है। पाकिस्तान  के खिलाफ  अगर भारत  प्लेइंग  इलेवन सही नहीं उतरता है तो उसे बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर),  शार्दुल ठाकुर/हार्दिक पांड्या , रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, वरुण चक्रवर्ती मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह