Samachar Nama
×

T20 World Cup, Eng vs WI, इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज से, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI और पिच- मौसम की जानकारी
 

eng vs wi011-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टी 20विश्व कप  2021 में सुपर 12 चरण के तहत इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के  बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के हिसाब से   शाम  7.30 बजे से आमने -सामने होंगी। बता दें कि पिछले टी 20  विश्व कप   यानि साल 2016  में  वेस्टइंडीज ने फाइनल मैच में  इंग्लैंड को मात देकर  खिताब अपने नाम किया था।

T20 World Cup 2021 पहले ही मैच में PAK से भिड़ंत,  जानिए कैसा है Team India पूरा Schedule
 

T20 WC ENG vs NZ

इंग्लैंड  के सामने अब  वेस्टइंडीज को मात देने की चुनौती रहने वाली है। टी 20 विश्व कप के  अभ्यास मैचों में   वेस्टइंडीज    रंग में  नजर  नहीं आई है ।लेकिन टीम के पास  धाकड़  खिलाड़ी हैं जिनसे   कैरेबियाई टीम मजबूत होती है। वेस्टइंडीज को अभ्यास मैच में  पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर  इंग्लैंड टीम को पहले अभ्यास मैच में   भारत के खिलाफ हार मिली थी लेकिन दूसरे अभ्यास मैच में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। 

Ind vs Pak, T20 World Cup 2021 अभ्यास सत्र में नए अवतार में नजर आए टीम इंडिया के मेंटोर MS Dhoni
 

T20 WC ENG vs NZ 77.jpeg


पिच और मौसम की जानकारी

 दुबई  इंटरनेशन  की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा परेशनी में नहीं डालेगी , लेकिन   स्पिनरों की भूमिका भी  अहम रहेगी । तेज  गेंदबाज    धीमी गति का इस्तेमाल   कर सफल हो सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए  160 से ज्यादा का स्कोर बनाना  होगा ।  दूसरी  पारी के तहत    ओस की वजह से बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।

T20 World Cup  भारत VS पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए कौन सी टीम जीतेगी मैच
 

wi

आज के  मैच के तहत दोनों टीमें मजबूत प्लेइंग इलेवन के  साथ मैदान पर  उतरना चाहेंगी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच  आज के मैच के तहत जबरदस्त कांटे की भिड़ंत हो सकती है। दोनों टीमें  मैच जिताऊ खिलाड़ियों  के साथ ही मैदान पर उतरना चाहेंगी।

WI vs PAK

संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड:ऑयन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
वेस्टइंडीज: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशाने  थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर और अकील हुसैन
 

Share this story