×

Sunil Gavaskar ने की बड़ी भविष्यवाणी, क्या दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतेगी Team India
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होने वाला  है। भारत और  दक्षिण अफ्रीका  के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर सुनील  गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले Shahrukh Khan का धमाका, 13 गेंद में ठोक डाले 64 रन 
 


सुनील गावस्कर का मानना है कि  टीम इंडिया के पास पहली बार  दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका है। गावस्कर का मानना है कि    दक्षिण अफ्रीका के  शानदार प्लेयर एबी डीविलियर्स और फाफ डुप्लसिस टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं । क्विंटन  डीकॉक  भी मौजूदा कारणों के चलते  दूसरे  और तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।  

Team India का ये दिग्गज संन्यास लेने के लिए हो गया था मजबूर, सामने आई बेहद दर्दनाक घटना 

इसलिए सुनील गावस्कर को लगता है कि भारत के पास टेस्ट सीरीज जीतने का मौका होगा। सुनील गावस्कर का यह भी कहना  है कि  टीम  इंडिया  अगर    दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब  हो जाती है तो  भारतीय टीम के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी ।  

 Pakistan  के स्टार बल्लेबाज को सीने में हुआ दर्द, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

टीम  इंडिया  ने 29 साल के टेस्ट   इतिहास में  अभी तक एक बार  भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती हैं। विराट कोहली की अगुवाई  वाली टीम विदेशी   धरती पर   टेस्ट क्रिकेट   के तहत इतिहास रचने के लिए जानी जाती है। विराट के नेतृत्व में  ही भारत ने   ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी।भारतीय  टीम का हरेक खिलाड़ी  अपनी पूरी क्षमता के साथ टेस्ट सीरीज के तहत खेलता है तो  टीम  इंडिया इतिहास पलटने का काम कर सकती है। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट  क्रिकेट के तहत रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।