×

Steve Smith साबित हुए खतरनाक कप्तान, 21 छक्के जड़ते हुए टीम को बनाया चैंपियन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका में खेले जा रहे मेजर क्रिकेट का लीग का खिताब जीत लिया है। स्टीव स्मिथ की कमान वाली वाशिंगटन फ्रीडम लीग की नई चैंपियन टीम बनकर उभरी है। फाइनल में उसने सैन फ्रांसिस्को यूनकॉर्न को 96 रन के बड़े अंतर से हराया है।स्टीव स्मिथ अपनी टीम के खिताबी जीत के हीरो तो बने ही, साथ ही उन्होंने ऐसी तबाही मचाई की छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए।

Sanju Samson नहीं उठा सके मौके फायदा, फ्लॉप होकर शून्य स्कोर पर लौटे पवेलियन
 

टीम को यहां तक पहुंचाने में ओपनिंग करने उतरे स्टीव स्मिथ की भूमिका सबसे अहम रही। उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों में ही ऐसा कोहराम मचाया कि सब दंग रह गए।विरोधी टीम की हवाईयां उड़ गईं। स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 52 गेंदों पर 88 रन ठोके।

Yashasvi Jaiswal ने रचा नया इतिहास, सिर्फ 13 मैच खेलकर बना डाला महारिकॉर्ड
 

इस दौरान 6  छक्के और 7 चौके भी जड़े। साथ ही 169.23 का उनका स्ट्राइक रेट रहा।फाइनल में 6 छक्के समेत स्टीव स्मिथ ने कुल 21 छक्के लगाए हैं।इस तरह उन्होंने वाशिंगटन फ्रीडम के लिए सबसे ज्यादा 18 छक्के बरसाने का ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

IND vs SL 2nd T20 Highlights टीम इंडिया के तूफान में फिर उड़ी श्रीलंका, सीरीज पर जमाया कब्जा 
 

21 छक्कों की बदौलत स्मिथ ने MLC 2024 की 9 पारियों में 336 रन ठोके और वो लीग के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज बने।जानकारी के लिए बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट में पहली बार खेल रहे स्टीव स्मिथ टूर्नामेंट में हर मामले में नंबर 1 रहे।उन्होंने अपनी टीम को सबसे  पहले प्लेऑफ में पहुंचाया।उसके बाद पहले फाइनल में भी पहुंचे और अब चैंपियन बन चुके हैं।इससे साफ है कि जिस भरोसे के साथ वाशिंगटन फ्रीडम की कप्तानी स्मिथ को सौंपी थी, वह उस पर खरे उतरे हैं।