IND vs SL 2nd T20 Highlights टीम इंडिया के तूफान में फिर उड़ी श्रीलंका, सीरीज पर जमाया कब्जा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दूसरे टी 20 मैच में भारत ने श्रीलंका को मात देने के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के तहत सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की। साथ ही तीन मैचों की सीरीज में अब 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए, कुसल परेरा ने 53 रन की पारी खेली और पथुम निसांका ने 32 रन की पारी का योगदान दिया।
कामिंदु मेंडिस ने 26 रन जोड़े। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट रवि बिश्नोई ने लिए। अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। भारतीय टीम जब मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बारिश ने ख़लल डाला, जिसके बाद डीएलएस के चलते रिवाइज्ड टारगेट 8 ओवर में 78 रन मिला।
भारत ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल किया। यशस्वी जायसवाल की 30 रन की तूफानी पारी और सूर्यकुमार यादव ने 26 रन का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 22 और ऋषभ पंत ने नॉटआउट 2 रन बनाकर लौटे।टीम इंडिया ने नए कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में यह पहली सीरीज जीत ली है।वहीं बतौर टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए भी यह सीरीज काफी अहम है। सूर्यकुमार यादव टी 20 के नियमित कप्तान हैं और उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित किया है।