×

ICC ODI World Cup 2023 को लेकर Sourav Ganguly की बड़ी भविष्यवाणी, ये चार टीमें पहुंचेंगी सेमीफाइनल में                             

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आगामी वनडे विश्व कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। गांगुली ने बताया कि टूर्नामेट में कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से होगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी।भारत को अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।

IND vs WI: कप्तान रोहित शर्मा करेंगे सबसे बड़ा बदलाव, पहले टेस्ट में होगी ये प्लेइंग XI
 

सौरव गांगुली की माने तो भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। वहीं चौथी टीम के रूप में उन्होंने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से किसी एक लिया है।सौरव गांगुली ने अपने दिए बयान में कहा कि, विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मेरी पहली पसंद के तौर पर भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम है ।आप बड़े इवेंट्स में और न्यूजीलैंड की टीम को हल्के में नहीं ले सकते।

Rohit Sharma के बाद कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान, इस दिग्गज ने बताया नाम
 

ऐसे में मैं 5 टीमों को अपनी सेमीफाइनल की रेस में मानूंगा। इसमें मैं पाकिस्तान को भी शामिल करना चाहूंगा। सौरव गांगुली ने आगे यह भी कहा, पाकिस्तान के क्वालीफाई करने से भारतीय फैंस को ईडन गार्डन्स मैदान पर दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल में मैच देखने को मिल सकता है।

MS Dhoni ने बड़े सादगी भरे अंदाज में अपने खास दोस्तों के संग मनाया बर्थडे, देखें वायरल VIDEO

सौरव गांगुली का मानना है कि टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा बदलाव नहीं होगा।बता दें कि भारत के पास लंबे वक्त के बाद विश्व कप जीतने का मौका है। टीम इंडिया ने आखिरी बार भारत में ही साल 2011 में धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था। पिछले दो विश्व कप में भारत का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। वह सेमीफाइनल राउंड तक ही सफर तय कर पाई।