IND vs WI: कप्तान रोहित शर्मा करेंगे सबसे बड़ा बदलाव, पहले टेस्ट में होगी ये प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज दो टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत आमने -सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेला जाना है। मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, इसको लेकर बात की जा रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के तहत ओपनिंग विभाग में बड़ा बदलाव हो सकता है।पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतर सकते हैं ।
Rohit Sharma के बाद कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान, इस दिग्गज ने बताया नाम

यशस्वी जायसवाल ने अभ्यास मैच में बतौर ओपनर बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।ऐसे में पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है। पिछले कुछ वक्त से भारत के लिए तीनों प्रारूप में शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं।लेकिन इस बार टीम इंडिया रणनीती में बदलाव करेगी और शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलते नजर आ सकते हैं ।
MS Dhoni ने बड़े सादगी भरे अंदाज में अपने खास दोस्तों के संग मनाया बर्थडे, देखें वायरल VIDEO

रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल अब टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की जगह तीन नंबर पर ही खेलते दिखाई देंगे। हालांकि अभी तक इसो लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है।
World Cup 2023 से पहले Rishabh Pant होगी वापसी, सामने आया चौंकाने वाला अपडेट

वह नई गेंद से गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में खेल सकते हैं। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मिल सकती है।भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में जीत के साथ आगाज करने पर होंगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज

