×

SL VS  PAK : धनंजय डी सिल्वा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, इस मामले में बने पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।मुकाबले में धनंजय डी सिल्वा ने शतक ठोककर पाकिस्तानियों के होश उड़ा दिए। धनंजय डी सिल्वा ने टेस्ट में 10 वां और पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा शतक जड़ा है। साथ ही यह खिलाड़ी श्रीलंका के लिए  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तीनों साइकल में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गया है।

IND vs WI: दूसरे टेस्ट के लिए टीम में इस घातक खिलाड़ी की होगी वापसी, विंडीज के लिए बनेगा काल 
 

धनंजय डी सिल्वा गेंदबाजी करने तब उतरे जब मेजबानों ने महज 54 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए थे। शाहीन शाह अफरीदी की आग उगलती गेंदबाजी का सामना मेजबान नहीं कर पा रहे थे।मगर तब क्रीज पर आकर ही डी सिल्वा ने एक छोर पर अपना खूंटा गाड़ लिया। इस दौरान उन्होंने एंजेलो मैथ्यू ( 64 ) 131और सदीरा समरविक्रम (36) के साथ 57 रन की साझेदारी की।

 IND vs WI 2nd Test: बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद, जानिए दूसरे टेस्ट में कैसी होगी पिच
 

अपने टेस्ट करियर का 50 वां मैच खेल रहे डी सिल्वा ने 175 गेंदों में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा ।अभी तक वह अपनी पारी में 10 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगा चुके हैं।बता दें कि सिल्वा का गाले के मैदान पर नंबर -6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दूसरा शतक रहा है।

WI दौरे के बाद Team India में होगा बदलाव, इस दिग्गज को मिलेगी हेड कोच की जिम्मेदारी

मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 312 रन पर ही सिमट गई थी। डी सिल्वा के शतक के दम पर ही श्रीलंकाई टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई।डी सिल्वा की पारी के दम पर ही मेहमान टीम को लाज बच सकी। हालांकि मैच में  बने रहने के लिए श्रीलकाई गेंदबाजों को कमाल करके अब दिखाना होगा।