×

IND vs ENG लीड्स टेस्ट में मैदान पर हुई  हैरान करने वाली घटना, ECB की  हुई किरकिरी
 

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क ।भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।हेडिंग्ले  मैदान पर खेले जा रहे इस मैच  के तहत हैरान करने वाली घटना सामने आई है ,  जिसके बाद इंग्लैंड  एंड वेल्स् क्रिकेट बोर्ड की  किरकिरी हुई है।दरअसल  हेडिंग्ले स्टेडियम के ऊपर से  एक मिनी प्लेन गुजरा  जिसके  जरिए खास मैसेज  दिया गया।

ENG vs IND Michael Vaughan ने बताया, लीड्स टेस्ट को कैसे जीत सकती है टीम इंडिया 
 


इसमें लिखा था ईसीबी को बर्खास्त करो  और टेस्ट क्रिकेट  को बचाओ। बता दें कि यह  घटना मैदान पर  तब घटी जब   दूसरी  पारी में भारत  बैटिंग कर रही  थी और  25 वां ओवर जारी था। बता दें कि  ईसीबी  ने  2015 के बाद से  ही सीमित ओवर्स  की क्रिकेट पर फोकस करना शुरु कर दिया  था जिसका   फायदा उन्हें विश्व कप 2019   जीतकर मिला ।

IND vsENG लीड्स टेस्ट के चौथे दिन क्या होगा  भारतीय टीम का प्लान, Rohit Sharma ने किया खुलासा  

  इस साल  ही    द हंड्रेड टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है । केविन पीटरसन  जैसे तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए हैं और  उनका मानना है कि      इससे इंग्लिश सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जाएगा और इसकी जिम्मेदारी ईसीबी की होगी। वैसे आपको बता दें कि  इंग्लैंड में अंतर्राष्ट्रीय मैच में  मिनी प्लेन के जरिए   मैसेज देने की घटना    कोई नहीं नहीं है।

Breaking, IND VS ENG  मंडराया  बड़ा संकट, इंग्लैंड का तेज गेंदबाज आया कोरोना की चपेट में

इससे  पहले  2019 विश्व कप  के दौरान   इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के  बीच सेमीफाइन मुकाबले के दौरान    एजबेस्टन  स्टेडियम के ऊपर से  एक प्लेन गुजरा था  जिस पर लिखा  था दुनिया को बलूचिस्तान के लिए जरूर आवाज उठानी चाहिए।  बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच के तहत  लीड्स में रोमांचक भिड़ंत  हो रही है।अब तक मुकाबले  में तीन दिन का खेल हो  चुका है।दोनों ही टीमों के  बीच जीत के लिए संघर्ष जारी है।