Sam Curran ने की छक्कों की बरसात, 22 गेंद में 59 रन ठोककर मचाया तहलका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ने बल्ले से धमाल मचाने का काम किया । टी 20 ब्लास्ट में सैम कुर्रन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। सैम कुर्रन ने मंगलवार को सरे की ओर से ग्लैमरगन के खिलाफ महज 22 गेंदों पर 59 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल थे। सैम कुर्रन की इस पारी के दम पर सरे टीम 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 238 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।
ODI World Cup-2023 : बीसीसीआई ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, नहीं पूरी की ये बड़ी डिमांड
इसके जवाब में ग्लैमरगन टीम 20 ओवर्स के स्पैल में 30 रन देकर एक विकेट लिया। मुकाबले में सरे के लिए सैम कुर्रन के अलावा विल जैक्स ने 40 गेंदों में 69 रन बनाए।लौरी इवांस ने 24 गेंदों में 40 रन की पारी का योगदान दिया। ग्लैमरगन के लिए पीटर हैटजोगलु ने 45 रन देकर तीन विकेट लिए।
IND vs WI:अचानक मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, इस धुरंधर खिलाड़ी को बाहर करेगा क्रिकेट बोर्ड
ग्लैमरगन की टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही और 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी । क्रिस कुक ने 28 गेंदों में 49 रन बनाए। बिली रूट ने 24 गेंदों में 31 रन ठोके।दूसरी ओर सरे के लिए क्रिस जॉर्डन ने 21 रन देकर 4 और सुनील नरेन 25 रन देकर दो विकेट लिए हैं।गौरतलब हो कि सैम कुर्रन खतरनाक खिलाड़ी हैं ।आईपीएल में भी उनका जलवा रहा है। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सैम करेन को 18.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में अपने साथ जोड़ा था। आईपीएल के 16 वें सीजन के 14 मैचों में 10 विकेट ही ले पाए थे और 276 रन बनाए थे
Joe Root के लिए आई खुशख़बरी, बने टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज, स्मिथ -लाबुशेन को लगा झटका