Sachin Tendulkar का जिगरी दोस्त हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार, इतने रुपयों की हुई ठगी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। सचिन तेंदुलकर के जिगरी दोस्त और पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए।कांबली से एक व्यक्ति ने निजी बैंक का एक्जिक्यूटिव बनकर फोन पर बात करते हुए 1.14 लाख रुपए की ठगी कर ली ।फ्रॉड ने बैंक एक्जिक्यूटिव बनकर कांबली से केवायसी डॉक्यूमेंट्स अपडेट करने के बारे में बातचीत की और इस दौरान ही ठगी कर ली।
Ashes Series कोरोना की वजह से लिया गया बड़ा फैसला, यहां खेला जाएगा आखिरी टेस्ट मैच
Ashes Series लाइव मैच में इंग्लैंड के फैन ने ऑस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, वायरल हुआ VIDEO
अगर मैं ऐसा नहीं करूंगा तो मेरा कार्ड डिएक्टवेट हो जाएगा। उसी कॉल पर क्रिकेटर को एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा गया जिसके जरिए कॉल करने वाले ने कांबली के फोन का एक्सेस ले लिया। बता दें कि फ्रॉड करने वाले इस तरह के ऐप का इस्तेमाल पैसा निकालने के लिए कर रहे हैं ।
Rohit Sharma के कप्तान बनने के बाद Virat Kohli को होगा बड़ा फायदा, जानिए आखिर कैसे
इस बात की भनक विनोद को कांबली को नहीं लगी।कांबली को जब इस बात का एहसास हुआ कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है तो उन्होंने तुरंत ही अपने सीए और बैंक अधिकारियों के पास पहुंचे।फ्रॉड अकाउंट की डिटेल्स पता चलने के बाद साइबर ईकाई ने बैंक से पैसे लौटने को कहा । ख़बरों की माने तो पुलिस ने कहा , हमें कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड और बैंक अकाउंट डिटेल्स मिली, जिससे पता चला कि पैसे कहां ट्रांसफर हुए और फ्रॉड करने वाले ट्रैक किया गया।