Samachar Nama
×

Ashes Series लाइव मैच में इंग्लैंड के फैन ने ऑस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, वायरल हुआ VIDEO

england man proposes australian girlfriend

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच गाबा मैदान पर खेला जा  रहा है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को  मिल रही है। इन सब बातों के बीच  मैदान के बाहर  ऐसा कुछ हुआ है जिसकी चर्चा है। दरअसल  टेस्ट मैच के तीसरे दिन   पहले सत्र में जब  ड्रिंक्स ब्रेक  था  तब एक जोड़े को टीवी पर दिखाया गया।

Rohit Sharma के कप्तान बनने के बाद Virat Kohli को होगा बड़ा फायदा, जानिए आखिर कैसे
 


लड़की ऑस्ट्रेलिया  की वनडे टीम की जर्सी पहने थी और उसके साथ  एक लड़का कैप और सफेद टी शर्ट में  खड़ा था। ये लड़का इंग्लैंड का प्रशंसक है । लड़के ने लड़की    से टीवी स्क्रीन पर देखने को कहा। लड़की  ने वह देखा लेकिन तुरंत फिर लड़के तरफ पलटी । देखा  तो वो लड़का अपने घुटनों पर था  और उसने अपनी जेब से अंगुठी निकालते हुए लड़की को शादी के लिए प्रपोज किया ।

Ind vs SA इस खिलाड़ी में है Rohit Sharma जैसा दम, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए नहीं दिया मौका  

इस प्रस्ताव को लड़की ने कबूल कर लिया और हां कहा। इसके बाद लड़के  ने उस लड़की को अपनी गोदी में उठा कर खुशी का इजहार किया। आपको  बता दें कि  जिस फैन ने  ऑस्ट्रेलियाई लड़की को प्रपोज किया है उसका नाम रॉबिन हेल है । इन दोनों की मुलाकात इंग्लैंड के 2017 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई थी।

Ind vs SA इस खिलाड़ी में है Rohit Sharma जैसा दम, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए नहीं दिया मौका  

रॉब  उस समय बार्मी  आर्मी का हिस्सा थे ।वहीं  रॉब ने जिस लड़की को प्रपोज किया  है उसका नाम नतालिया है । बार्मी आर्मी ने   भी ट्वीट  करते हुए इन दोनों को बधाई दी  है।इंग्लैंड के फैन ने जिस  अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई लड़की को प्रपोज किया है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share this story