Samachar Nama
×

Rohit Sharma के कप्तान बनने के बाद Virat Kohli को होगा बड़ा फायदा, जानिए आखिर कैसे
 

Virat Kohli

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  बीसीसीआई ने  रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी भी सौंप दी है। विराट कोहली अब टेस्ट के  कप्तान रह गए हैं, वहीं  रोहित शर्मा के हाथों में वनडे और टी 20 की कप्तानी आ गई है।  पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट का मानना है कि रोहित  शर्मा के वनडे के कप्तान बनने से  विराट कोहली को  फायदा होगा।

Ind vs SA इस खिलाड़ी में है Rohit Sharma जैसा दम, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए नहीं दिया मौका  
 


Virat Kohli Rohit Sharma 66.jpeg

सलमान बट  ने अपने यूट्यूब चैनल  पर  बात करते हुए कहा कि अगर ये  फैसला सोच समझकर लिया गया है जिसमें एक व्यक्ति     के ऊपर से दबाव हटाया गया है जिससे कि वो  अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सके।  उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए आश्चर्य  की बात नहीं है  बल्कि काफी अच्छी  बात है। इससे विराट कोहली का प्रदर्शन    और ज्यादा अच्छा होगा ।

Ravi Shastri का बड़ा आरोप, बोले- बोर्ड के कुछ लोग मुझे कोच नहीं बनने देना चाहते थे 
 

Virat Kohli

कोहली पर  दबाव कम करने के लिए  दो कप्तानी का  आइडिया काफी अच्छा है। साथ ही बट ने कहा कि     भारत  ज्यादा टी 20 मैच नहीं खेलता है। वे मुख्य  रूप से  वनडे और टेस्ट खेलते हैं और काम का बोझ कम करने के लिए पूरी सफेद गेंद की  कप्तानी को एक  तरफ करना सही  है।

Shoaib Akhtar ने चुनी ऑलटाइम Playing XI,  विराट को किया बाहर , जानिए किसे बनाया कप्तान
 

Virat Kohli-1-1111

सलमान बट का मानना है कि   बीसीसीआई ने भारत के दो कप्तान बनाकर काफी अच्छा किया है। इससे  विराट कोहली को बल्लेबाजी में  फायदा होगा।वैसे आपको बता दें कि विराट कोहली सिर्फ टी 20 की कप्तानी छोड़ना चाहते थे , वह टेस्ट और   वनडे के कप्तान बने रहना चाहते थे।पर बीसीसीआई को यह मंजूर नहीं  था। बीसीसीआई  वनडे और टी 20 का अलग - अलग कप्तान नहीं  चाह रही थी और इसी वजह से विराट कोहली को कप्तानी से हटने पड़ा।

Virat Kohli भी अब नहीं बचा पायेंगे Hardik Pandya का करियर

Share this story