SA vs WI T20 World Cup 2021 दक्षिण अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में आज दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच भी भिड़ंत होगी। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने -सामने होंगी। बता दें कि टूर्नामेंट में दोनों टीमें अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगी। इस टूर्नामेंट के अपने पहले-पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
T20 World Cup पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद Team India पर बरसा BCCI, विराट की टीम को लगाई फटकार
पिच का हाल
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पिच शुरुआत दौर में तेज गेंदबाजों के लिए स्विंग रहेगी। हालांकि मुकाबला दोपहर में होना है तो ओस का महत्व खत्म हो जाएगा। इस पिच पर अगर पहले बल्लेबाजी करना पड़े तो 170 या ज्यादा का स्कोर सुरक्षित माना जाता है जिसका बचाव करना आसान होगा।
T20 World Cup पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार Team India के लिए होगी वरदान , जानिए आखिर क्यों
दोनों टीमों के पुराने आंकड़ों पर गौर किया जए तो दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 15 टी 20 मैचों के तहत भिड़ंत हुई है । इन मैचों में से 9 के तहत दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है जबकि वेस्टइंडीज की टीम 6 मैच जीतने में कामयाब रही है । अगर टी 20 विश्व कप के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो दोनों टीमें के बीच कुल 3 मैच खेले गए हैं।
AFG vs SCO T20 World Cup अफगानिस्तान ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग- 11
इनमें दक्षिण अफ्रीका ने दो जीते हैं , जबकि वेस्टइंडीज ने एक के तहत जीत दर्ज की । दोनों टीमों के बीच आखिरी टी 20 सीरीज इस साल जुलाई में खेली गई थी जिसे प्रोटियाज टीम ने 3-2 से अपने नाम किया था।दोनों टीमों के पास स्टार मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं जो आज के मैच के तहत शानदार प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।
संभावित प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज
किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुईस, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसैन, रवि रामपॉल, ओबेड मैकॉय
दक्षिण अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी