×

SA vs SL:श्रीलंका का दौरा करेगी दक्षिण अफ्रीका , सामने आया शेड्यूल 
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। दक्षिण अफ्रीका  की टीम इस साल होने वाले टी  20 विश्व कप से पहले    श्रीलंका दौरे पर जाएगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका दौरे पर   तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज के तहत खेलती हुई नजर आएगी। बता दें कि  दक्षिण अफ्रीका  साल  2018 के बाद    श्रीलंका दौरे पर होगी।

T20 WC के  लिए दो स्पिनर के चुनने के सवाल  पर Rahul Dravid  ने दिया ये जवाब 

अफ्रीका की टीम श्रीलंका दौरे पर   शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।  अफ्रीका की टीम  श्रीलंका दौरे का आगाज  वनडे सीरीज से करेगी।दोनों टीमों के बीच पहला वनडे    2 सितंबर को खेला जाएगा, वहीं  दूसरा वनडे मैच  4 और तीसरा वनडे मैच  7 सितंबर को होगा।

  वनडे सीरीज के बाद  10 सितंबर से  तीन  टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।टी 20 सीरीज का दूसरा   मैच  12 सितंबर को होगा और इसके बाद  तीसरा टी 20 मैच   14सितंबर को खेला जाएगा। बता दें कि  हाल ही में भारत की टीम ने श्रीलंका दौरा किया है ।

T20 World Cup के लिए  Zaheer Khan ने चुनी ये 15 सदस्यीय टीम, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह

श्रीलंका दौरे पर  भारत को मेजबान टीम ने कड़ी टक्कर दी है ।  वनडे सीरीज के तहत  तो  भारतीय टीम  श्रीलंका के खिलाफ  2-1 से जीतने में सफल रही , लेकिन टी 20 सीरीज में श्रीलंका ने  2-1 से बाजी मारी । श्रीलंका की टीम  दक्षिण अफ्रीका के लिए भी चुनौती पेश करती आ सकती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली  सीरीज  श्रीलंका के लिए काफी अहम होगी। श्रीलंका इन सीरीज के जरिए  टी 20 विश्व कप की तैयारी कर पाएगी।  टी  20 विश्व कप इस साल अक्टूबर  -नवंबर में यूएई और ओमान में होना प्रस्तावित है। सभी टीमें  इस  टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हुई हैं।

IND vs SL:टीम  इंडिया की हार के बावजूद शिखर धवन से खुश फैंस, जानिए आखिर क्या वजह


श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज 

पहला वनडे - 2 सितंबर

दूसरा वनडे - 4 सितंबर

तीसरा वनडे - 7 सितंबर

श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज

पहला टी-20 मैच - 10 सितंबर

दूसरा टी-20 मैच - 12 सितंबर

तीसरा टी-20 मैच - 14 सितंबर