IND vs SA चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर होंगे Rohit Sharma, इस खिलाड़ी को दी जाएगी टीम की कमान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जहां वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा चोट के चलते टेस्ट सीरीज का तो हिस्सा नहीं है,वहीं वह वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
LOOK BACK 2021 इस साल टीम इंडिया की ओर से बनाए गए ये पांच बड़े खास रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का चोट पर बड़ा अपडेट आया है। भारत के वनडे और टी 20 के कप्तान रोहित को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था और इस वक्त वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। रिपोर्ट की माने तो रोहित अब तक फिट नहीं हुए हैं और इसलिए दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया जा सकता है।
Ashes Series रिकी पॉन्टिंग ने Ben Stokes पर खड़े किए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा
चयनसमिति आखिरी वक्त में रोहित शर्मा के फिट होने का इंतेजार कर रही है। भारत की वनडे टीम का ऐलान 30 या 31 दिसंबर को हो सकता है। कहा जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा तब तक पिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह केएल राहुल को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाएगा।
LOOK BACK 2021 डेब्यू मैच में ही छाए भारत के ये 5 खिलाड़ी ,दमदार प्रदर्शन कर मचाया तहलका
बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को भारत की टेस्ट टीम में उपकप्तानी भी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित का वनडे सीरीज तक फिट होना मुश्किल है क्योंकि उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है ।इस चोट के ठीक होने में 4 से 6 हफ्ते लग सकते हैं । अब देखना ये है किक रोहित शर्मा कब तक फिट होते हैं । गौरतलब हो कि हाल ही में बीसीसीआई ने विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को कमान सौंपी है।