Samachar Nama
×

LOOK BACK 2021 डेब्यू मैच में ही छाए भारत के ये 5 खिलाड़ी ,दमदार प्रदर्शन कर मचाया तहलका
 

111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के लिए साल 2021  ज्यादा अच्छा नहीं रहा है क्योंकि  इस साल विश्व टेस्ट  चैंपियनशिप और टी 20 विश्व कप के खिताब गंवाया। साल 2021 में भारत  के लिए  कुछ युवा  खिलाड़ियों ने डेब्यू मैच में  शानदार प्रदर्शन करके जरूर तहलका मचाने का काम किया।

rahane or iyer 7.jpg


श्रेयस अय्यर  - स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को  मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला ।उन्होंने डेब्यू मैच की पहली पारी में 105  रन बनाए, वहीं दूसरी पारी   65 रन की पारी  खेली ।  डेब्यू मैच में अय्यर का शानदार प्रदर्शन रहा।

axar patel

अक्षर पटेल   - साल 2021 अक्षर पटेल के लिए  शानदार  रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल को खेलने का मौका मिला ।  अक्षर पटेल ने अपने डेब्यू टेस्ट  मैच में      5 विकेट लेकर  इतिहास रचे जाने का काम किया। 

Venkatesh Iyer
वेंकटेश अय्यर - स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश  अय्यर को आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में चुना गया है।   अय्यर  अपने  पहले ही मैच में 3 विकेट हासिल किए। आईपीएल  में शानदार प्रदर्शन की वजह से  2022 के लिए केकेआर ने उन्हें रिटेन किया है।

harshal patel IND VS NZ

 हर्षल पटेल -  तेज गेंदबाज  हर्षल पटेल आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले  गेंदबाज रहे ।साल 2021 में हर्षल पटेल को   टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला । हर्षल पटेल ने  न्यूजीलैंड के   खिलाफ टी 20 मैच में डेब्यू किया और     3 विकेट लिए। उन्हें शानदाैर प्रदर्शन के लिए  प्लेयर ऑफ द मैच चुना।

Prasidh-Krishna---1

 प्रसिद्ध कृष्णा  - युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इस साल    इंग्लैंड  के खिलाफ वनडे  डेब्यू का मौका मिला । उन्होंने पहले ही मैच में  6.61 की  इकोनॉमी  से चार विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा।

Share this story