Samachar Nama
×

 Ashes Series रिकी पॉन्टिंग ने Ben Stokes पर खड़े किए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा 

Ashes Series 2021-22, Ben Stokes का खुलासा, एक बार फिर डरावने अनुभव का एहसास

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड और  ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। अब तक सीरीज में इंग्लैंड के  ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अपना जलवा नहीं दिखा पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया  के पूर्व  कप्तान रिकी पोंटिंग ने बेन स्टोक्स पर सवाल खड़े किए हैं और बड़ी बात कही है। रिकी पोंटिंग  का मानना है कि   बेन स्टोक्स में वह  आक्रामकता  नजर नहीं   आ रही  जिससे विरोधी टीमें डरी हुई रहती  थीं।

LOOK BACK 2021 डेब्यू मैच में ही छाए भारत के ये 5 खिलाड़ी ,दमदार प्रदर्शन कर मचाया तहलका
 


पोंटिंग ने   अपने बयान में कहा, स्टोक्स अति रक्षात्मक खेल रहे हैं। वह स्टोक्स दिख  ही नहीं  रहा जिसकी आक्रामक भाव भंगिमा   से विरोधी टीमें डर जाती थीं। पोंटिंग ने साथ ही कहा कि  इसका कारण समझ में आता है । एक तो बल्लेबाजी   के लिए हालात अनुकूल  नहीं हैं और दूसरा उसका सामना  बेहतरीन गेंदबाजों से हो रहा है ।  
Ben Stokes टी20 विश्व से रह सकते हैं बाहर

पोंटिंग ने आगे कहा कि  स्टोक्स  को इंग्लैंड को संकट से निकालने के लिए  पारंपरिक रवैया को छोड़ना होगा। पोंटिंग ने आगे कहा कि, लेकिन मुझे लगता है कि  आप चुपचाप    हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठ सकते । ऐसे में तो ये गेंदबाज दबाव बना ही लेंगे। जब मैं  खेलता था तब टीम में हम अक्सर कहते  थे कि जितना   अच्छा गेंदबाज होगा, उतना ही  जोखिम बल्लेबाज  को लेना होगा क्योंकि कोई खराब गेंद नहीं मिलने वाली । 
Ben Stokes---1-1101-1-1-1

बता दें कि एशेज सीरीज मे इंग्लैंड की टीम मुश्किल में हैं। वह सीरीज के पहले दो मैच गंवा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए तीसरे टेस्ट  मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

Ben Stokes---1-

Share this story

Tags