×

Rohit Sharma ने इतिहास रचकर किया बड़ा कारनामा, महारिकॉर्ड पर जमाया कब्जा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रचकर महारिकॉर्ड पर कब्जा जमा दिया। हिटमैन रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच के तहत 21 रन बनाते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के 7 वें और कुल 28वें खिलाड़ी बन गए हैं।

IND VS AUS 4th Test Live: तीसरे दिन लंच तक भारत ने दिखाया शानदार खेल, शुभमन गिल ने ठोकी फिफ्टी
 

बता दें कि रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग इस सूची में जगह बना चुके हैं। वैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम हैं।सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 664 मैचों में 48.52 के शानदार औसत के साथ 34357 रन बनाए थे।उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 हजार रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है।

WPL 2023, RCB vs UPW Highlights:यूपी ने दर्ज की 10 विकेट से धमाकेदार जीत, आरसीबी को मिली लगातार चौथी हार
 

वैसे रोहित शर्मा की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह अपने करियर का 438वां मैच खेले रहे हैं ।अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने 42.95 की औसत से रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने कुल 43 शतक और 91 अर्धशतक दर्ज है।रोहित शर्मा का शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा  है।

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया की हार हो गई तय, सामने आई बड़ी वजह
 

उनके नाम एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।रोहित शर्मा ने वनडे मैच में 264 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेली थी। अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में भारत की पारी जारी है। टीम इंडिया ने कप्तान रोहित के रूप में ही पहला विकेट गंवाया। रोहित शर्मा 58 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेलकर आउट हुए।