Samachar Nama
×

IND VS AUS 4th Test Live: तीसरे दिन लंच तक भारत ने दिखाया शानदार खेल, शुभमन गिल ने ठोकी फिफ्टी

IND VS AUS 4th Test Live11111133333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।शनिवार को मैच का तीसरा दिन है, जहां भारत ने  एक विकेट खोकर 129 रन बना लिए थे। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 119 गेंदों में 65 और चेतेश्वर पुजारा 46 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे थे।बता दें कि मैच के तीसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने ही भारत की पारी को आगे बढ़ाया था।

WPL 2023, RCB vs UPW Highlights:यूपी ने दर्ज की 10 विकेट से धमाकेदार जीत, आरसीबी को मिली लगातार चौथी हार

IND VS AUS 4th Test Live11111133333

 

तीसरे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया को बड़ा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा । रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के से साथ 35 रन की पारी खेली।रोहित शर्मा मैथ्यू कुहनेमैन की गेंद पर मार्नस लाबुशाने को कैच देकर आउट हुए। लंच ब्रेक तक भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 351 रन से पीछे है। ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम इंडिया के सामने चुनौतियां हैं।रोहित  एंड कंपनी ने अभी मैच पर पर पकड़ नहीं बना पाई।

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया की हार हो गई तय, सामने आई बड़ी वजह

IND VS AUS 4th Test Live11111133333

गौरतलब हो कि मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में मैच के दूसरे दिन 480 रनों पर जाकर समाप्त हुई।ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदों  में 180 रन बनाए। वहीं कैमरून ग्रीन ने 170 गेंदों में 114 रन की पारी खेली।

WPL 2023 RCB vs UP Live Score: आरसीबी ने जीता टॉस , देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ind vs aus,india vs australia,ind vs aus live,aus vs ind live score,aus vs ind,ind vs aus live match,aus vs ind live match,ind vs aus test live,australia vs india,aus vs ind test live,aus vs ind live,ind vs aus live stream,australia vs india live,aus vs ind live streaming,ind vs aus 4th test live,ind vs aus live match today,live score,india vs australia live match today,ind vs aus live streaming,aus vs ind 4th test live,ind vs aus 3rd test live

भारत के लिए सबसे ज्यादा 6 विकेट अश्विन लिए हैं।अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाजों को जलवा देखने को मिल रहा है।भारत के कप्तान रोहित शर्मा तो बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन कप्तान रोहित कमाल कर सकते हैं।

IND VS AUS-1--111111.JPG

Share this story