Samachar Nama
×

WPL 2023, RCB vs UPW Highlights:यूपी ने दर्ज की 10 विकेट से धमाकेदार जीत, आरसीबी को मिली लगातार चौथी हार
 

ind  vs aus0-1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला प्रीमियर लीग 2023 के सीजन में रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत यूपी ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की ।वहीं आरसीबी को लगातार चौथी बार मौजूदा टूर्नामेंट में हार मिली है।अब स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया की हार हो गई तय, सामने आई बड़ी वजह
 

ind vs aus0-1-111111111111111111.JPG

मुकाबले में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 138 रन बनाए, इसके जवाब में यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की।एलिसा हीली ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए 48 गेंदों में 18 चौके और एक छक्के की मदद से 204 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 96 रन कूट डाले । हालांकि वह महज 4 रन से शतक लगाने से चूक गईं।

IND vs AUS: अश्विन के धमाकेदार प्रदर्शन का मुरीद हुआ पूर्व कप्तान, ट्वीट कर तारीफ में लिखी यह बात
 

ind vs aus0-1-111111111111111111.JPGind vs aus0-1-111111111111111111.JPG

अगर वह चार रन और बना लेती हैं तो महिला प्रीमियर लीग में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाती हैं। दूसरी छोर पर ओपनर वैध ने भी शानदार बल्लेबाजी की।उन्होंने 31 गेंदों में 5 चौके ठोककर 36 रन बनाए।

WPL 2023 RCB vs UP Live Score: आरसीबी ने जीता टॉस , देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

ind vs aus0-1-111111111111111111.JPG

यूपी वॉरियर्स ने इस मैच में 42 गेंद शेष रहते 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।महिला प्रीमियर लीग में लगातार चौथी हार के साथ ही स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है । वहीं यूपी वॉरियर्स  4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। आरसीबी का अब 13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स, 15 मार्च को यूपी वॉरियर्स , 18 मार्च को गुजरात जायंट्स और 21 मार्च को मुंबई इंडियंस से सामना होगा।

ind vs aus0-1-111111111111111111.JPG

Share this story

Tags