Ravindra Jadeja बल्ले से भी मचा रहे धमाल, इस मामले में सचिन और विराट को छोड़ा पीछे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।रविंद्र जडेजा की गिनती दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर में होती है।वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचाने के लिए जाने जाते हैं। रविंद्र जडेजा इन दिनों भी जबदस्त फॉर्म में हैं । वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में घातक प्रदर्शन करते हुए जडेजा ने तीन विकेट चटकाए।वहीं बल्ले से कमाल करते हुए 16 रन की नाबाद पारी खेली।इसी के साथ रविंद्र जडेजा ने खुद को एक सूची में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से आगे कर लिया है।
Yusuf Pathan ने 9 छक्के लगाकर मचाया तहलका, खेली इतने रनों की ताबड़तोड़ पारी
भारत के लिए 175 वनडे मैच खेलने वाले रविंद्र जडेजा ने अपने करियर में 42 वीं बार नाबाद पारी खेली । साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर आ गए हैं ।इससे पहले वह चौथे नंबर पर ही थे, लेकिन अब उन्होंने सचिन तेंदुलकर जो 41 पारियों के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं ।
World Cup 2023 में नंबर चार पर Team India के लिए कौन कर सकता है बल्लेबाजी, इस दिग्गज ने बताए नाम
इस सूची में महेंद्र सिंह धोनी टॉप पर मौजूद हैं, वहीं विराट कोहली रविंद्र जडेजा और सचिन तेंदुलकर से भी नीचे हैं । इस मुकाबले में वह कपिल देव को पीछे करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
IND vs WI वेस्टइंडीज में पूरी सीरीज नहीं खेलेगी टीम इंडिया, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए साल 2009 में डेब्यू किया था।वह अपने करियर में 14 साल के शुरुआती फेज में वह एक शानदार गेंदबाज के तौर पर ज्यादा जाने जाते थे।मगर पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी से जडेजा ने तीनों प्रारूप में एक खास पहचान बनाई है। वनडे में रविंद्र जडेजा के नाम 2542 रन और 194 विकेट दर्ज हैं।