Samachar Nama
×

 Yusuf Pathan ने 9 छक्के लगाकर मचाया तहलका, खेली इतने रनों की ताबड़तोड़ पारी
 

yusuf_pathan_1111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। घातक ऑलराउंडर यूसुफ पठान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनका मैदान पर अभी भी जलवा कायम है।उन्होंने जिम्ब्बावे में खेली जा रही ज़िम एफ्रो टी10 2023 में बल्ले से तबाही मचाई है।इस लीग में वह जॉबर्ग बफेले की ओर से खेल रहे हैं ।28 जुलाई को डरबन कलंदर्स टीम के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद में 80 रन ठोक डाले ।

World Cup 2023 में नंबर चार पर Team India के लिए कौन कर सकता है बल्लेबाजी, इस दिग्गज ने बताए नाम 
 

"yusuf_pathan_11111" "yusuf_pathan_11111111111111111111" "yusuf_pathan_1111111111111111" "yusuf_pathan_11111111111111"

इस तूफानी पारी के दम पर उन्होंने टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। पहले खेलते हुए डरबन कलंदर्स ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 141 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट सेट किया था । कलंदर्स के लिए आंद्रे फ्लेचर ने 14 गेंद पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली ।इसके अलावा 12 गेंद पर आसिफ अली  32 रनों की पारी का योगदान देने में सफल रहे। अंत में निक वेल्च ने 9 गेंद पर 24 रन ठोके और टीम को 140 तक पहुंचा दिया।

IND vs WI वेस्टइंडीज में पूरी सीरीज नहीं खेलेगी टीम इंडिया, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
 

"yusuf_pathan_11111" "yusuf_pathan_11111111111111111111" "yusuf_pathan_1111111111111111" "yusuf_pathan_11111111111111"

जॉबर्ग बफेले की टीम ने 141 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। हफीज ने 8 गेंद पर 17 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया।उनके बाद टॉम बैंडन भी 4 रन बनाकर चलते बने।

Ashes में  Stuart Broad ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि
 

"yusuf_pathan_11111" "yusuf_pathan_11111111111111111111" "yusuf_pathan_1111111111111111" "yusuf_pathan_11111111111111"

फिर विल समीद  भी 16 रन बनाकर आउट हुए। यहां जॉबर्ग बफेले मैच से बाहर हो गई थी।किन चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए यूसुफ पठान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद पर 80 रन ठोक मैच पलट दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई।यूसुफ पठान ने 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

"yusuf_pathan_11111" "yusuf_pathan_11111111111111111111" "yusuf_pathan_1111111111111111" "yusuf_pathan_11111111111111"

Share this story