World Cup 2023 में नंबर चार पर Team India के लिए कौन कर सकता है बल्लेबाजी, इस दिग्गज ने बताए नाम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में अक्टूबर -नवंबर में होने वाला है। टीम इंडिया विश्व कप की तैयारी में जुट गई है। वैसे इन सब बातों के बीच इस बात की चर्चा भी शुरु हो गई है कि विश्व कप में नंबर चार पर टीम इंडिया के लिए कौन बल्लेबाजी करेगा। बता दें कि विश्व कप को लेकर दिग्गज खिलाड़ी आरपी सिंह ने भी अपनी राय दी है। बता दें कि उन्होंने बताया कि कौन नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकता है।
IND vs WI वेस्टइंडीज में पूरी सीरीज नहीं खेलेगी टीम इंडिया, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

आरपी सिंह ने विश्व कप में श्रेयस अय्यर की संभावित अनुपस्थिति में बल्लेबाजी में चौथे क्रम पर सूर्यकुमार यादव के इस्तेमाल करने का समर्थन किया है। दिग्गज ने कहा कि आईसीसी के इस वैश्विक आयोजन से पहले उन्हें इस क्रम पर पर्याप्त मौके दिए जाने चाहिए ।
Ashes में Stuart Broad ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए टी20 के तहत तो दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वह वनडे के तहत फ्लॉप रहे हैं।ऐसे में वह विश्व कप का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर भी सवाल है। आरपी सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा, श्रेयस के साथ सूर्यकुमार यादव नंबर चार के लिए एक अच्छा विकल्प हैं,
ICC Rankings में पाकिस्तान को पछाड़ सकती है Team India, रोहित सेना को करना होगा ये काम

बशर्ते वह फिट हों, लेकिन अगर आप उसे एक विकल्प के रूप में भी देख रहे हैं तो उसका आने वाले मैचों में इस्तेमाल अहम होगा ।वह निश्चित रूप से एक अच्छा विकल्प हैं।बता दें कि नंबर चार के लिए विश्व कप को लेकर क्या रणनीति भारतीय टीम की रहने वाली है, यह तो देखने वाली बात रहती है।


