Samachar Nama
×

ICC Rankings में पाकिस्तान को पछाड़ सकती है Team India, रोहित सेना को करना होगा ये काम
 

ind vs wi-1--1118888111111111.JPG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम ने अपने मिशन वर्ल्ड कप का आगाज कर कर दिया है।वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की, वहीं अब उसकी निगाहें बाकी दो मैचों पर रहने वाली है।आईसीसी वनडे रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर एक कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए है।ऑस्ट्रेलिया इस वक्त 2714 अंक के साथ रेटिंग 118 की लेकर मौजूद है।

Bhuvneshwar Kumar लेने वाले हैं संन्यास, इस वजह से मिले बड़े संकेत
 

ind vs wi-1--1118888111111111.JPG

वहीं पाकिस्तान के पास 2316 अंक हैं और उसकी रेटिंग 116 की है। टीम इंडिया अब नंबर तीन पर पहुंच गई है, उसके पास 3807 अंक हैं और रेटिंग 115 की है, यानि टीम इंडिया पाकिस्तान से अंकों में तो आगे चल रही है, लेकिन रेटिंग में केवल एक का ही फासला है। ये रैंकिंग दस जुलाई तक की है क्योंकि इसके बाद आईसीसी की ओर से इसे अपडेट नहीं किया गया है, यानि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज से जो एक मुकाबला जीता है वो इसमें नहीं जोड़ा गया है।

Virat Kohli ने बड़े रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा, इस मामले में पहुंचे टॉप पर  
 

 ind --1-1111111111

भारतीय टीम वेस्टइंडीज से अगर एक और मैच जीत जाती है तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।वहीं उसकी रेटिंग भी बढ़कर 116 की हो जाएगी। जितनी की अभी पाकिस्तान की है ।इसके बाद आखिरी मैच भी अपने नाम करते हुए ही टीम इंडिया की रैंकिंग 116 की हो जाएगी, लेकिन घर का सूपड़ा साफ करने में कामयाब हो जाएगी।

Sanju Samson को क्यों नहीं मिल पा रहा मौका, सामने आई तीन बड़ी वजहें
IND vs WI 1st ODI Live11112331111.JPG

इसी बीच अच्छी बात ये है कि भारतीय टीम के पास अभी हाल ही में दो वनडे में अपना स्कोर बढ़ाने का मौका है।वहीं पाकिस्तानी टीम का ऐसा कोई शेड्यूल नहीं है।भारतीय टीम एशिया कप में 30 अगस्त से हिस्सा लेगी , जहां वह शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान और नेपाल को हराने में कामयाब हो जाती है तो टॉप की कुर्सी पर पहुंच जाएगी।

IND vs WI: दोनों टीमों की ये हो सकती है प्लेइंग 11, ये बड़ा खिलाड़ी होगा बाहर!

Share this story