क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तहत भी उन्हें मौका नहीं दिया गया है। यही नहीं भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार की वापसी की संभावना भी नहीं है। वैसे इन सब बातों के बीच तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बदलाव किया है ।
Virat Kohli ने बड़े रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा, इस मामले में पहुंचे टॉप पर

यही नहीं भुवी के संन्यास की चर्चा भी छिड़ गई है। भुवनेश्वर कुमार को लेकर कई ट्विटर हैंडल्स ने रिटायरमेंट से जुड़े सवाल ट्वीट किए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो से इंडियन क्रिकेटर हटा दिया है। इसकी जगह उन्होंने सिर्फ इंडियन लिख दिया है ।
Sanju Samson को क्यों नहीं मिल पा रहा मौका, सामने आई तीन बड़ी वजहें

भुवनेश्वर कुमार के अकाउंट पर यह बदलाव होने से चर्चा बढ़ गई है । ट्विटर पर कई यूजर्स ने भुवी के रिटायरमेंट से जुड़े ट्वीट किए हैं, हालांकि इसको लेकर भुवनेश्वर कुमार की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Team India ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, विंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में किया ये कारनामा

भुवी अभी 33 साल के हैं , लेकिन वे जनवरी 2022 के बाद भारत की वनडे टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं।भुवी ने आखिरी टेस्ट जनवरी 2018 में खेला था। भुवनेश्वर कुमार ने अब तक भारत के लिए 121 वनडे , 21 टेस्ट और 87 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में 21 मैचों में 63 , वनडे में 121 मैचों में 141 और टी 20 में 87 मैचों में 90 विकेट लिए हैं। बल्ले से भी कई मौकों पर भुवी ने कमाल किया। टेस्ट में 552 , वनडे में 552 रन और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 16 रन बनाए हैं।


