×

PBKS vs RR Dream 11 Team Prediction आप की भी लग जाएगी लॉटरी,इन 11 खिलाड़ियों  पर लगाए दांव
 

 

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में     मंगलवार को      पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी। इस मुकाबले के तहत  दो विकेटकीपर बल्लेबाज आमने -सामने होने वाले हैं।  एक तरफ   पंजाब किंग्स की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में होगी, वहीं  दूसरी  राजस्थान रॉयल्स की कमान   संजू सैमसन के   हाथों में होगी।

Ab De Villiers के गले लगकर इमोशनल हो गए Virat Kohli, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
 

वैसे  तो   पंजाब और राजस्थान दोनों ऐसी टीमें हैं  जिनके  पास  पावर हिट बल्लेबाज हैं । आप अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि आईपीएल 2021 में सबसे  अधिक छक्के लगाने वाले    टॉप 3  टीमों में    राजस्थान  और पंजाब के    बल्लेबाज शामिल हैं। माना जा रहा है कि  पंजाब और   राजस्थान के बीच हाईवोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है।

 NZ के बाद ENG ने रद्द किया पाकिस्तान का दौरा तो आगबबूला हो उठे Shoaib Akhtar, दिया ये बयान

दोनों टीमों किन  खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने वाली ये भी देखने वाली बात रहती है। पंजाब किंग्स  टीम के पास  केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल और निकोलस पूरन  जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं जो कभी  भी मैच का रुख पलट सकते हैं। वहीं टीम के पास     मोहम्मद  शमी,    अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं।

IPL 2021, PBKS v RR  आंकड़ों से समझिए  पंजाब  और राजस्थान में से किस  टीम का पलड़ा है भारी

वहीं राजस्थान रॉयल्स टीम के पास  संजू सैमसन,   यशस्वी जायसवाल और ईविन लुईस जैसे  बल्लेबाज हैं । गेंदबाजी में  चेतन सकारिया  ,  क्रिस मोरिस     और कार्तिक त्यागी  हैं। दोनों टीमों के पास वैसे तो बेहतरीन स्पिनर और ऑलराउंडर    भी मौजूद हैं। हालांकि देखना यह दिलचस्प रहने वाला है  कि  कौन से  खिलाड़ियों के साथ पंजाब और राजस्थान  मैदान में उतरती  हैं।वैसे हम यहां आज के  मैच केलिए ड्रीम इलेवन टीम का सुझाव भी दे रहे हैं।

PBKS vs RR Dream11 टीम:
विकेटकीपर: संजू सैमसन
बल्‍लेबाज: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, शाहरुख खान, रियान पराग
ऑल राउंडर्स: क्रिस मॉरिस, दीपक हुड्डा
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, चेतन सकारिया और मोहम्‍मद शमी

संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फेबियन एलेन/राशिद खान, रवि बिश्ननोई, अर्शदीप सिंह, नैथन एलिस, मोहम्मद शमी.
राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया/जयदेव उनादकट.