×

World Cup 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी टीम को मिला वीजा, जानिए कब तक भारत पहुंचेगी बाबर आजम की टीम
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान टीम के लिए राहत की ख़बर मिली है। अगले महीने भारत में शुरु होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा मिल गया है।पहले यह ख़बरें थी कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा मिलने में देरी हो रही है। बता दें कि बाबर आजम की टीम को वीजा मिलने के साथ ही अफगानिस्तान की टीम को वीजा मिल गया है।

World Cup 2023 की टीम में क्या Ashwin की होगी एंट्री, जानिए फिर कौन होगा बाहर 
 

वीजा मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंच जाएगी। रिपोर्ट्स की माने तो वीजा में देरी होने के कारण पीसीबी बेहद नाखुश था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के पास अपनी नाराजगी जाहिर की थी।साथ ही पीसीबी ने आईसीसी से कहा था कि वीजा में देरी के कारण टीम की विश्व कप तैयारियों पर असर हो रहा है।पाकिस्तानी टीम को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्मअप मैच खेलना है,

भारतीय दिग्गज की World Cup 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, ये चार टीमें पहुंचेगी फाइनल में, पाकिस्तान होगी बाहर
 

वहीं इसके बाद 6 सितंबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा विश्व कप मैच 10 अक्टूबर को हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।वहीं इसके बाद तीसरे मैच में 14 अक्टूबर को भारत से भिड़ंना है।

यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।बता दें कि 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आखिरी वक्त में टीम में कुछ बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज नसीम शाह बाहर हुए है, जो एशिया कप में चोटिल होगए थे।उनकी जगह अनुभवी हसन अली को मौका मिला है।

ODI World Cup 2023 के लिए भारत रवाना होने से पहले संकट में पाकिस्तानी टीम, इस बात को लेकर फंसा पेंच