×

Pak Vs Ban पाकिस्तान को लगा झटका, कोरोना के चलते इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका में  हाल ही में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन  मिलने के बाद पूरी  दुनिया में दहशत है।  इस नए वैरिएंट का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ रहा है । दरअसल  दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के  नए वेरिएंट के मामले आने के बाद कई देशों ने वहां की फ्लाइटें बंद कर दी हैं, इसका असर अब बांग्लादेश और पाकिस्तान की सीरीज पर  भी पड़ा है।

IND vs NZ  Virat Kohli के वापस आने पर कौन सा खिलाड़ी होगा Playing 11 से बाहर, बल्लेबाजी कोच ने दिया ये बयान
 


दरअसल पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी सलाहकार   और दक्षिण अफ्रीका  के पूर्व  खिलाड़ी वर्नोन फिलेंडर को  अपने घर वापस  जाना पड़ रहा है। वह सोमवार को ही बांग्लादेश   से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। फिलैंडर का इस तरह  जाना पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका है।

Kanpur Test अर्धशतक जड़ने के बाद भी आखिरी दिन क्यों विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे रिद्धिमान साहा

कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे में हो रहे महिला विश्व कप के क्वालिफायर मैच  भी रद्द  कर दिए गए , जबकि नीदरलैंड्स,दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज रद्द कर दी गई। फिलैंडर को मजबूरन  अपने देश लौटना  पड़ रहा  है। अगर ऐसे हालात  नहीं बनते तो वह   बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज   के खत्म होने के बाद ही जाते ।

इस दिग्गज क्रिकेटर के साथ हुआ घातक हादसा, रोड Accident में लगी चोट 
 

 पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज  जारी है।बता दें कि  दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए  वेरिएंट के सामने आने के बाद  टीम इंडिया की भी टेंशन बढ़ गई है।  इसके  पीछे की वजह यह है  कि भारत को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है , जहां  टेस्ट, वनडे और टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है।माना तो यह भी जा रहा है कि कोरोना के मामले ज्यादा बढ़ते हैं तो दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द भी किया जा सकता है।