×

T20 WC से बाहर होने के बाद स्वदेश नहीं लौटी PAK की टीम, जानिए आखिर क्या  रही वजह
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइल मैच में  5 विकेट से हार के बाद  पाकिस्तान  का सफर खत्म हो गया। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम का वैसे शानदार प्रदर्शन रहा ।उसे  खिताब का दावेदार समझा जा रहा था लेकिन  टीम  का सेमीफाइनल में जाकर खिताबी सपना टूट  गया।

IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का बड़ा  'हथियार' होगा ये युवा खिलाड़ी, जमकर ढाहएगा कहर
 

पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद स्वदेश  नहीं लौटी है। दरअसल दुबई  से अधिकांश पाकिस्तानी खिलाड़ी   ढाका  रवाना हुए हैं। पाकिस्तान की  क्रिकेट टीम को 19 नवंबर से      बांग्लादेश के दौरे पर तीन मैचों  की टी 20 सीरीज खेलनी होगी। यही वजह   है कि पाकिस्तान  की टीम स्वदेश ना लौटते हुए सीधे बांग्लादेश रवाना हो गई।

T20 World Cup पाकिस्तान हुआ बाहर , पर Babar Azam ने तोड़ा डाला 14 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड
 

कार्यक्रम के हिसाब से टी 20 सीरीज के मैच 19,20 और 22 नवंबर को खेले जाएंगे।पीसीबी ने  बांग्लादेश दौरे के  लिए वह टीम भेजी है जो   टी 20 विश्व कप 2021 में खेल रही थी।मोहम्मद हफीज ने खुद को टीम से बाहर रखने का अनुरोध किया था जिससे युवा  खिलाड़ियों को मौका मिल सके।

IND VS NZ टीम इंडिया को मिला नया हिटमैन, न्यूजीलैंड के खिलाफ  मचा देगा तहलका 
 

हफीज  के टीम से हटने के बाद इफ्तिकार  अहमद को उनकी  टीम में शामिल किया गया है।इसके अलावा हैदर अली और खुशदिल शाह को भी टीम में जगह  दी गई। मोहम्मद हफीज    शोएब मलिक के बाद मौजूदा पाकिस्तान की टीम में  सबसे  ज्यादा वक्त तक खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।बता दें कि पाकिस्तान की टीम  बांग्लादेश  के दौरे पर टी 20 मैचों के बाद  दो टेस्ट मैच सीरीज भी खेलेगी। पहला टेस्ट 26  से 30 दिसंबर और दूसरा टेस्ट 4-8 दिसंबर के बीच ढाका में खेला जाएगा।  टेस्टसीरीज के लिए फिलहाल टीम का ऐलान नही किया गया है।

Team India का ये अनुभवी खिलाड़ी कभी भी कर सकता है रिटायरमेंट का ऐलान, फैंस को देगा झटका