×

MS Dhoni के दोस्त ने की भविष्यवाणी, Virat के बाद ये खिलाड़ी होगा RCB का अगला कप्तान
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली  आरसीबी की कप्तानी छोड़ चुके हैं। अगले सीजन से फ्रेंचाईजी को नया कप्तान   बनाना होगा।विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद माना जा  रहा था कि एबी डीविलियर्स को  आरसीबी की कप्तानी सौंपी जा सकती है लेकिन एबी डीविलियर्स क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं ।

IND VS NZ भारत- न्यूजीलैंड के बीच देखने को मिली कड़ी टक्कर, ड्रॉ हुआ कानपुर टेस्ट
 

ऐसे में सवाल बना हुआ है कि  विराट के बाद आरसीबी  का अगला कप्तान  कौन होगा। आरसीबी के  अगले कप्तान को लेकर महेंद्र  सिंह धोनी के दोस्त  और  आईपीएल में सीएसके के  लिए खेल चुके  एस बद्रीनाथ ने  बड़ी भविष्यवाणी की  है। दरअसल ट्विटर पर बद्रीनाथ से एक यूजर ने पूछा कि  आरसीबी का अगला कप्तान कौन होगा।

IND VS NZ Ashwin अश्विन ने तोड़ा Harbhajan Singh का बड़ा रिकॉर्ड, किया ये कारनामा  

इसके जवाब में बद्रीनाथ ने कहा कि केएल राहुल आरसीबी के अगले कप्तान  हो सकते हैं। बता दें कि   केएल राहुल ने  पंजाब किंग्स से  अलग होने का फैसला लिया है । केएल राहुल मेगा ऑक्शन में जाएंगे। ऐसे में  आरसीबी के पास  केएल राहुल   को खरीदने का  मौका रहने वाला है। हालांकि  अभी से यह बिल्कुल भी तय नहीं है कि  केएल राहुल आरसीबी का हिस्सा बनेंगे या नहीं।

Shardul Thakur ने गर्लफ्रेंड से  की सगाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
 

ख़बरों में यह भी बात रही है  कि केएल राहुल आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली 2 नई टीमों  से एक लखनऊ के कप्तान  हो सकते हैं। रिपोर्ट्स में तो यह भी केएल राहुल  और लखनऊ के बीच करार को लेकर बातचीत चल रही है। बता दें कि  मेगा ऑक्शन से पहले हर टीम को चार खिलाड़ियों  को रिटेन  करने की अनुमति दी गई है । ऐसे में माना जा रहा है कि  ज्यादातर खिलाड़ी नीलामी में होंगे।