IPL 2021 CSK की जीते के लिए MS Dhoni की बेटी जीवा ने की प्रार्थना , वायरल हुआ फोटो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2021 में सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर हुई । मुकाबला रोमांचक रहा , जहां दिल्ली कैपिटल्स ने दो गेंद शेष रहते हुए जीत अपने नाम की।मुकाबले के दौरान स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की पत्नि साक्षी और बेटी जीवा भी दिखीं।
जीवा के मैच के दौरान ही सीएसके की जीत के लिए प्रार्थना करती दिखीं,जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। धोनी की सीएसके मैच में जब मुश्किल में फंसी तो जीवा ने हाथ जोड़कर प्रार्थना की। मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए अंबाती रायडू के दम पर दिल्ली कैपिटल्स के सामने 137 रनों का लक्ष्य रखा था।
IPL 2021 CSK के खिलाफ मिली जीत से खुश नहीं हुए Rishabh Pant, जानिए आखिर क्यों
दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर में 109 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी और ऐसा लग रहा था कि सीएसके यह मैच जीत लेगा।लेकिन ड्वेन ब्रावो ने अपने ओवर में 12 रन गंवा दिए, जिससे मैच दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में चला गया ।
WhatsApp, Facebook और Instagram हुए बंद तो KL Rahul ने Twitter पर ऐसे किया रिएक्ट
ब्रावो की गेंद पर कृष्णप्पा गौतम ने हेटमायर का कैच टपका दिया था जो चेन्नई टीम के लिए हार की वजह बना।चेन्नई सुपरकिंग्स को मिली इस हार से ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। हालांकि दिल्ली से हार के बाद चेन्नई ने अंक तालिका में अपना टॉप स्थान जरूर गंवा दिया।दिल्ली कैपिटल्स अब जीत के साथ 20 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।