लग्जरी घर और महंगी कारें ... इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास लेने वाले Shikhar Dhawan हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।लेकिन माना जा रहा है कि उनका जलवा आईपीएल में देखने को मिलेगा। 14 साल का अंतर्राष्ट्रीय करियर शिखर धवन का शानदार रहा। वह पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। शिखर धवन पिछले कुछ साल से टीम इंडिया का भले ही हिस्सा नहीं थे, लेकिन सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर्स में उनका नाम शुमार है।
Shikhar Dhawan की रही दर्द भरी लव स्टोरी, कैसे 10 साल बड़ी तलाकशुदा आयशा पर हो गए थे फिदा
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में भारत के टॉप 10 सबसे अमीर क्रिकेटर्स में गौतम गंभीर 19 मिलियन डॉलर नेट वर्थ के साथ 10 वें नंबर पर हैं। वहीं शिखर धवन की कुल संपत्ति लगभग 17 मिलियन डॉलर यानि करीब 142 करोड़ रुपए है।शिखर धवन विज्ञापनों के जरिए काफी पैसा कमाते हैं। वह जियो, नेरोलैक पेंट्स, जीएस कैल्टेक्स, लेज, ओप्पो, बोट जैसी कई बड़ी कम्पनियां के लिए ब्रांड एनडोर्समेंट करते हैं।
बाबर आजम की इस हरकत ने लगा दी पाकिस्तान की लंका, लिटन दास ने गुस्से में जमकर कूटा, देखें VIDEO
बीसीसीआई की सैलरी भी उनकी कमाई का हिस्सा रही ।यही नहीं आईपीएल से अब तक उन्होंने मोटी कमाई की है।2008 से ही वह आईपीएल खेल रहे हैं। आईपीएल के 16 सीजन में शिखर धवन ने 91.8 करोड़ रुपए कमाए हैं।लग्जरी लाइफ जीने वाले शिखर धवन को कार और बाइक्स का भी शौक है। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं। रिपोर्ट के मुताबकि धवन के पास मर्सिडीज GL350 CDI और एक ऑडी है।
यही नहीं उनके पास हार्ले डेविडसन फैट बॉय, सुजुकी हायाबुसा, कावासाकी निंजा ZX-14R जैसी कई महंगी बाइक्स का भी कलेक्शन है।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे और ऐसे में उनकी कमाई जारी रहेगी।