Samachar Nama
×

Border-Gavaskar Trophy से पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे कुलदीप यादव हुए भावुक, इस महान खिलाड़ी को किया याद
 

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के शुरु होने में अभी वक्त है, लेकिन इससे पहले ही स्टार स्पिनर और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं।वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड भी गए हैं। जहां
https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां उसे गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।बॉर्डर गावस्कर सीरीज के शुरु होने में अभी वक्त है, लेकिन इससे पहले ही स्टार स्पिनर और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं।वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड भी गए हैं। जहां उन्होंने स्टेडियम के बाहर दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न की प्रतिमा के साथ फोटो खिंचवाई।

IPL 2025 के ऑक्शन में मालामाल होंगे Rohit Sharma, लगेगी ऐतिहासिक बोली,  50 करोड़ मिलना तय
 

https://samacharnama.com/https://samacharnama.com/

बता दें कि कुलदीप यादव पहले भी यह जाहिर कर चुके हैं कि दिवंगत शेन वॉर्न को वह अपना आदर्श मानते हैं।कुलदीप यादव ने कहा, शेन वॉर्न मेरे आदर्श थे और मेरा उनके साथ बहुत गहरा रिश्ता था।जब भी मैं वॉर्न के बारे में सोचता हूं तो मैं भावुक हो जाता हूं। ऐसा लगता है जैसे मैंने अपने परिवार से किसी को खो दिया है। गौरतलब हो कि शेन वॉर्न का 2022 में थाईलैंड में छुट्टियां बिताने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

क्रिकेट इतिहास में पहली बार देखने को मिला ऐसा, 1 या 2 नहीं बल्कि 3 सुपर ओवर के बाद निकला टी 20 मैच का नतीजा
 

https://samacharnama.com/

कुलदीप यादव ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्यालय का दौरा भी किया और इस दौरान सीईओ निक हॉकले से ऑनलाइन बातचीत की।उन्होंने तमाम क्रिकेट फैंस का आभार व्यक्त किया। कुलदीप यादव का कहना रहा है कि विश्व भर के तमाम भारतीय फैंस हमेशा उनकी टीम का समर्थन करते हैं।

Shikhar Dhawan Retirement संन्यास का ऐलान करते हुए भावुक हुए शिखर धवन, रिटायरमेंट वीडियो में कहीं ये बातें 
 

https://samacharnama.com/

कुलदीप यादव को भरोसा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विशेष कर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए यहां आएंगे। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलेगी। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन करती रही है।इस बार भी उसकी नजरें ऐसा ही कुछ करने पर होंगी।

 Kuldeep Yadav को टेस्ट में जगह नहीं मिलने पर, इस भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

 

Share this story

Tags