Samachar Nama
×

Shikhar Dhawan की रही दर्द भरी लव स्टोरी, कैसे 10 साल बड़ी तलाकशुदा आयशा पर हो गए थे फिदा 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको चौंकाया है।टीम इंडिया के लिए खेलते हुए शिखर धवन ने कई धमाकेदार और यादगार प्रदर्शन किए।वैसे शिखर धवन अपने खेल के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे। शिखर धवन की लव स्टोरी काफी दर्द भरी रही है। उन्होने खुद से 10 साल बड़ी और दो बच्चों की मां आयशा मुखर्जी से शादी की थी।

बाबर आजम की इस हरकत ने लगा दी पाकिस्तान की लंका, लिटन दास ने गुस्से में जमकर कूटा, देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

9 साल में ही इस कपल का तलाक भी हो गया था। 2021 में आयशा मुखर्जी ने खुद अपने तलाक होने की ख़बर साझा सोशल मीडिया के जरिए की थी। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी फेसबुक पर दोस्त बने थे और दोनों के मिलने के पीछे क्रिकेटर हरभजन सिंह का रोल रहा था।शिखर धवन ने आयशा को हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में देखा था। धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी।आयशा मेलबर्न की रहने वाली ब्रिटिश बंगाली हैं।

Border-Gavaskar Trophy से पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे कुलदीप यादव हुए भावुक, इस महान खिलाड़ी को किया याद
 

https://samachhttps://samacharnama.com/arnama.com/

उनकी यह दूसरी शादी थी।इससे पहले आयशा ने ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से शादी की थी।लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां हैं, जिनका नाम रेया और आलिया है।

IPL 2025 के ऑक्शन में मालामाल होंगे Rohit Sharma, लगेगी ऐतिहासिक बोली,  50 करोड़ मिलना तय
 

https://samacharnama.com/

शिखर धवन और  आयशा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है. शिखर अपनी बेटियों से भी उतना ही प्यार करते थे जितना कि अपने बेटे से।शिखर धवन के निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल पिछले कुछ सालों में देखने को मिली ।इस दौरान ही वह टीम इंडिया से बाहर ही रहे।शिखर धवन को जब कहीं ना कहीं टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद नहीं रही थी तो उन्होने फिर संन्यास का ऐलान ही कर दिया।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags