×

LOOK BACK 2021 इस साल टीम इंडिया  की ओर से  बनाए गए ये पांच बड़े खास रिकॉर्ड
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के लिए साल 2021   मिल जुला रहा है। भारतीय टीम इस साल कोई आईसीसी ट्रॉफी तो नहीं जीत पाई है, कुछ खास रिकॉर्ड  जरूर टीम इंडिया की ओर से बनाए  गए।

 Ashes Series रिकी पॉन्टिंग ने Ben Stokes पर खड़े किए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा 
 

पहला रिकॉर्ड  - टीम इंडिया    ऑस्ट्रेलिया की धरती पर   दो बार टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी।  विराट की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने  इस साल  ऑस्ट्रेलिया दौरे पर  2-1 टेस्ट सीरीज जीती।इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में साल 2018-19 में भी टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीती  थी।

LOOK BACK 2021 डेब्यू मैच में ही छाए भारत के ये 5 खिलाड़ी ,दमदार प्रदर्शन कर मचाया तहलका
 

दूसरा रिकॉर्ड  - टीम इंडिया के हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए यह  साल काफी खास रहा है। वह इंग्लैंड  दौरे के   दौरान  तीनों प्रारूप में   3000 रन बनाने वाले दुनिया के  दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले विराट कोहली  यह कारनामा कर चुके हैं।

तीसरा रिकॉर्ड-   रोहित शर्मा ने  साल  2021 में बल्ले से  शानदार  प्रदर्शन किया।उन्होंने टी 20 विश्व कप में    बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की । रोहित शर्मा  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक बार  50 से  ज्यादा का स्कोर  करने वाल बल्लेबाज बने ।

चौथा रिकॉर्ड - दिग्गज स्पिनर  आर अश्विन ने इस साल हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा । आर अश्विन ने टेस्ट  में विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को  पीछे छोड़ा । भज्जी ने टेस्ट मैचों में  417 विकेट लिए हैं।   आर अश्विन अब उनसे आगे निकल चुके हैं।

अक्षर  पटेल- स्टार  स्पिनर  अक्षर पटेल के लिए  यह साल शानदार  रहा।उन्होंने अपनी   कमाल की गेंदबाजी से  सुर्खियों बटोरीं। अक्षर पटेल ने हाल ही में   न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में   पांच चटकाए ।वह  साथ  ही पहले पांच टेस्ट मैचों में   सर्वाधिक  पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने।