×

धोनी की तरह पाकिस्तान में Liton Das ने भी किया यह कारनामा, ऐसा करने वाले बने विदेशी विकेटकीपर 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन करके दिखा रही है।पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से धमाकेदार जीत के बाद अब दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भी मेहमान टीम ने जीत की दावेदारी को मजबूत किया है। दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। लिटन दास ने चौथा शतक जड़कर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई।पाकिस्तान की पहली पारी 274 रन पर सिमटने के बाद बांग्लादेश की टीम 26/6 के स्कोर पर मुश्किल स्थिति में थी,

 Babar Azam का बुरा हाल, लगातार 16वीं बार हुए फेल, कमजोरी टीम के खिलाफ कटाई नाक 

फिर लिटन ने मेहदी हसन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 165 रनों की विशाल साझेदारी करके अपनी टीम को मैच में वापसी दिलाई। मेहद हसन को खुर्रम शहजाद ने 78 रन पर आउट कर दिया, लेकिन लिटन ना केवल अपना शानदार शतक पूरा किया बल्कि  हसन महमूद के साथ एक और अहम साझेदारी करके अपनी टीम को 250 के पार पहुंचाया।

Team India में सेलेक्शन के बाद अपने इस रिएक्शन से राहुल द्रविड़ के बेटे ने जीता दिल, सामने आया वीडियो
 

लिटन दास 138 रन बनाकर  आउट हुए और इसके साथ ही वह एक बड़ा रिकॉर्ड बना  गए। लिटन दास महेंद्र सिंह धोनी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। लिटन दास पाकिस्तान में टेस्ट शतक जड़ने वाले छठे विदेशी विकेटकीपर हैं। इसेस पहले  न्यूजीलैंड के वॉरेन लीज ने 1976 में, श्रीलंका के रोमेश कालूवितरणा ने 1999 में, श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 2002 में,  

Quinton De kock का बड़ा धमाका, मार-धाड़ से भरपूर और चौके - छक्कों से सजी खेली बेमिसाल पारी
 

भारत के महेंद्र सिंह धोनी  ने 2006 में , इंग्लैंड के ओली पोप ने 2022 में पाकिस्तान में शतक जड़ा था। लिटन दास के शतक और हसन महमूद के अर्धशतक ने बांग्लादेश को जीत की और ही बढ़ाने का काम किया।