Samachar Nama
×

Babar Azam का बुरा हाल, लगातार 16वीं बार हुए फेल, कमजोरी टीम के खिलाफ कटाई नाक 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बाबर आजम का बुरा हाल देखने को मिल रहा है, जहां उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से शर्मसार कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं।दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी बाबर आजम महज 11 रन बनाकर आउट हो गए।  दिलचस्प बात यह रही है कि बाबर को पवेलियन की राह युवा तेज गेंदबाज नाहिदा राणा ने दिखाई, जो अभी महज तीसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

Team India में सेलेक्शन के बाद अपने इस रिएक्शन से राहुल द्रविड़ के बेटे ने जीता दिल, सामने आया वीडियो
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि बाबर आजम पर सवाल उठना लाजिम भी है, क्योंकि ये खिलाड़ी पिछली 16 टेस्ट पारियों से लगातार फेल हो रहा है। आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि बाबर आजम ने पिछले 16 टेस्ट पारियों  से एक अर्धशतक तक नहीं लगाया है। पिछले 16 टेस्ट पारियों में उनका बल्लेबाजी औसत महज 20.68 है,

Quinton De kock का बड़ा धमाका, मार-धाड़ से भरपूर और चौके - छक्कों से सजी खेली बेमिसाल पारी
 

https://samacharnama.com/

उनके बल्ले से महज 331 रन निकले हैं और इसमें बेस्ट स्कोर 41 है। बांग्लादेश खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन पर अपना विकेट गंवाया,दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से 31 रन निकले और अब 11 रन बनाकर आउट हुए हैं।

 राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड अचानक आया खतरे में, इंग्लैंड का यह खिलाड़ी तोड़ने के करीब पहुंचा 
 

https://samacharnama.com/

बाबर आजम की इस नाकामी ने पाकिस्तान को भी झटका पहुंचाया है। पहला टेस्ट मैच वो हार गया और अब दूसरा टेस्ट भी वो हार सकता है। बता दें कि बाबर आजम पिछली तीन टेस्ट सीरीज से लगातार फेल रहे हैं।इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट में 76 रन बनए थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट में 121 रन बना सके थे।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags