Team India में सेलेक्शन के बाद अपने इस रिएक्शन से राहुल द्रविड़ के बेटे ने जीता दिल, सामने आया वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।समित द्रविड़ ने क्रिकेट में करियर बनाने में एक कदम आगे बढ़ाया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत की अंडर 19 टीम में जगह मिली है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का योगदान ही समित द्रविड़ को मिला है।तीन मैचं की वनडे सीरीज 21, 23 और 26 सितंबर पुडुचेरी में खेला जाएगी।
ಭಾರತ U19 ತಂಡಕ್ಕೆ ಆಯ್ಕೆಯಾದ ಕ್ಷಣಗಳನ್ನು ಹಂಚಿಕೊಂಡ ನಮ್ಮ ಹೆಮ್ಮೆಯ ಕನ್ನಡಿಗ ಸಮಿತ್ ದ್ರಾವಿಡ್! ♥️💛
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) August 31, 2024
ಆಲ್ ದಿ ಬೆಸ್ಟ್. 🥳💐#SamitDravid #TeamIndiaU19 #StarSportsKannada pic.twitter.com/XnKB5sFZam
Quinton De kock का बड़ा धमाका, मार-धाड़ से भरपूर और चौके - छक्कों से सजी खेली बेमिसाल पारी
भारतीय टीम की कमान उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान संभालेंगे। इसके बाद चेन्नई में दो चार दिवसीय मैच कों सीरीज भी होनी है। दोनो मैच 30 सितंबर और 7 अक्टूबर को शुरु होंगे। चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी मध्यप्रदेश के सोहम पटवर्धन करेंगे।
राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड अचानक आया खतरे में, इंग्लैंड का यह खिलाड़ी तोड़ने के करीब पहुंचा
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर समित फिलहाल बेंगलुरु में चल रही । केएससीए महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं।अब तक उनका प्रदर्शन बल्ले से कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने सात पारियों में 82 रन बनाए हैं, उसमें उनका उच्चतम स्कोर 33 रन रहा है और उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक गेंदबाजी भी नहीं की है।
टीम में चयन होने के बाद समित द्रविड़ ने अपने बयान में कहा, ''सबसे पहले मुझे चुने जाने पर बहुत खुशी है और आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने इस पल के लिए बहुत मेहनत की थी।'' समित अपने प्रदर्शन को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं।साल की शुरुआत में समित ने कूच बिहार ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने कर्नाटक को इस प्रतियोगिता में पहली बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।उन्होंने 8 मैचों में 362 रन बनाए।